रीवा-जबलपुर-लखनादौन फोरलेन का केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया वर्चुअल लोकार्पण 

Union Minister Nitin Gadkari inaugurates Rewa-Jabalpur-Lakhnadoun Fourlane
रीवा-जबलपुर-लखनादौन फोरलेन का केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया वर्चुअल लोकार्पण 
रीवा-जबलपुर-लखनादौन फोरलेन का केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया वर्चुअल लोकार्पण 

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को 11427 करोड़ की लागत से बनने वाली प्रदेश की 1361 किमी की 45 सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें जबलपुर-बिलासपुर के बीच एनएच 45 के अंतर्गत कुण्डम, शाहपुरा, डिंडौरी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य,  जबलपुर-लखनादौन की फोरलेन सड़क निर्माण व स्लीमनाबाद-जबलपुर सड़कें शामिल हैं। मंगलवार को आयोजित हुए इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ जिले के सांसद राकेश सिंह भी शामिल रहे। सांसद श्री सिंह ने बताया कि स्लीमनाबाद से जबलपुर तक 1035 करोड़ की लागत से 68 किमी की सड़क में 6 बायपास बनाए गए हैं, साथ ही 4 फ्लाई ओवर का निर्माण भी किया गया है। इस सड़क के बनने के बाद जबलपुर से कटनी का रास्ता कम समय में सुगमता से पूरा किया जा सकता है। इसी तरह जबलपुर से लखनादौन की 81 किमी लंबी फोरलेन सड़क 1245 करोड़ की लागत से बनी है, जिसमें चार बायपास और तिलवाराघाट के ऊपर नया ब्रिज बनाया गया है। नया पुल शुरू होने से जाम पूरी तरह खत्म हो जाएगा, इस सड़क में चूल्हा गोलाई जैसी खतरनाक चढ़ाई को खत्म करके सीधा किया गया है, जिससे यहाँ दुर्घटनाओं पर पूरी तरह विराम लगा और लखनादौन तक का यातायात सुगम हो चुका है। श्री सिंह के मुताबिक यह जबलपुर के लिए बड़ी सौगात है, इन सड़कों के बनने से विकास की रफ्तार भी निश्चित ही बढ़ेगी।
 

Created On :   26 Aug 2020 7:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story