- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- केंद्रीय मंत्री राणे - विधायक नितेश...
केंद्रीय मंत्री राणे - विधायक नितेश को पुलिस ने भेजा समन, मालवणी पुलिस करना चाहती है पूछताछ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी रही दिशा सालियान की मौत को लेकर अपमानजनक टिप्पणी के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक बेटे नितेश राणे को मालवणी पुलिस ने नोटिस भेजा है। नारायण राणे को पुलिस ने 4 फरवरी सुबह 11 बजे जबकि नितेश को 3 फरवरी को सुबह 11 बजे बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। राणे ने 19 फरवरी को नितेश की मौजूदगी में मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही दिशा सालियान के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी जबकि पुलिस का इस मामले में दावा है कि दिशा ने इमारत से कूदकर आत्महत्या की थी। राणे ने राज्य के एक युवा मंत्री पर भी यह कहते हुए अपरोक्ष निशाना साधा कि वारदात के समय उनके सुरक्षारक्षक वहां मौजूद थे। बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही दिशा सालियान की 8 जून 2020 को इमारत से गिरने के बाद मौत हो गई थी। इसके छह दिन बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित घर में पाया गया था।
राणे के बयान से नाराज दिशा के अभिभावकों ने राज्य महिला आयोग से मिलकर मामले की शिकायत की थी और कहा था कि मौत के बाद उनकी बेटी को बदनाम किया जा रहा है इसलिए मामले में कार्रवाई की जाए। राज्य महिला आयोग के निर्देश के बाद मालवणी पुलिस ने नारायण राणे और नितेश राणे के खिलाफ दिशा की मां वासंती सालियान की शिकायत के आधार पर मानहानि, बदनाम करने, झूठे आरोप लगाने जैसे आरोपों में आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में अब इंस्पेक्टर महेंद्र सूर्यवंशी ने नोटिस भेजकर राणे पिता पुत्र को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है।
दिशा को न्याय दिलाना चाहते हैं-नितेश
नितेश राणे ने कहा कि उन्हें पुलिस की नोटिस मिली है इस मामले में वे अपने वकील से विचार विमर्श करेंगे और जवाब देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वे अदालत में दिशा की मौत से जुड़े कई सबूत रखेंगे। हम चाहते हैं कि दिशा को न्याय मिले।
Created On :   3 March 2022 6:05 PM IST