- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरु होगी...
अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरु होगी यूनिवर्सिटी की परीक्षा, घर बैठे दे सकेंगे एग्जाम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरु होंगी। अंतिम वर्ष के छात्र अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा घर बैठे दे सकेंगे। ये परीक्षाएं कम अंकों की होगी। अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के परिणाम कुछ विश्वविद्यालय 31 अक्टूबर तक घोषित कर देंगे। जबकि बाकी के विश्वविद्यालय 10 नवंबर तक रिजल्ट की घोषणा करेंगे। राज्य सरकार अंतिम वर्ष की परीक्षा 30 सितंबर तक के बजाय 30 अक्टूबर तक लेने की अनुमति के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पास प्रस्ताव भेजेगी।
प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी। सोमवार को अंतिम वर्ष की परीक्षा के आयोजन को लेकर विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की समिति की बैठक हुई। बैठक के बाद सामंत ने कहा कि विद्यार्थी अपने घर के बाहर निकले बिना परीक्षा दे सकें। इसके लिए किस प्रकार की परीक्षा पद्धति अपनानी है। इस संबंध में कुलपतियों की समिति बुधवार शाम तक रिपोर्ट देगी। यह समिति परीक्षा पद्धति, परीक्षा की तारीख, परीक्षा परिणाम और एटीकेटी के विद्यार्थियों के परीक्षा आयोजन के संबंध में फैसला करेगी।
सामंत ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की मांग के अनुसार अंतिम वर्ष की परीक्षा 31 अक्टूबर तक कराने के लिए यूजीसी से समय मांगने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद यूजीसी के पास 31 अक्टूबर तक परीक्षा लेने की अनुमति देने संबंधी प्रस्ताव भेजा जाएगा। सामंत ने कहा कि छात्रों को परीक्षा देने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा। इसलिए विद्यार्थी सितंबर महीने भर में परीक्षा की तैयारी करें।
सामंत ने बताया कि नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, सोलापुर, गडचिरोली, जलगांव और नांदेड़ के विश्वविद्यालय ने 31 अक्टूबर तक परीक्षाएं लेने के लिए यूजीसी से समय मांगने का आग्रह राज्य सरकार से किया है। जबकि अमरावती और एसएनडीटी विश्वविद्यालय ने 10 नवंबर तक का समय मांगा है। इसके मद्देनजर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में परीक्षा कराने की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। सामंत ने बताया कि अंतिम वर्ष के 7 लाख 92 हजार 385 विद्यार्थियों की परीक्षाएं ली जानी हैं।
Created On :   31 Aug 2020 6:26 PM IST