- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सिमरी ग्राम में अज्ञात चोरो ने दो...
सिमरी ग्राम में अज्ञात चोरो ने दो घरो में की चोरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिमरी ग्राम में २९-३०अप्रैल की रात्रि के समय अज्ञात चोरो ने एक साथ दो घरों में सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब सुबह घरवाले सोकर उठे तो देखा मुल्लू कुशवाहा एवं मोहन लाल पिता अच्छे लाल कुशवाहा के घर ताला टुटा पड़ा हुआ था। जब ताले टूटे देखे तो घरवाले अन्दर पहँुचे और देखा तो घर में रखे गहनों और रूपयों की पेटी गायब थी। ग्रामीणों ने चोरी गई पेटी की तलाश की तो एक पेटी गांव स्थित हनुमान जी मंदिर के पास मिली वही दूसरी पेटी ग्राम के पास बीच में पडऩे वाली नाली में पड़ी मिली। दोनो पेटियों में रखा सामान अज्ञात चोर चुराकर ले गये। बताया गया है कि मोहन लाल कुशवाहा के घर में ०३ मई को लडक़े की शादी है। जिसको लेकर घरवालों नगदी ७० हजार रूपये तथा उपहार में देने के लिये सोने-चांदी के जेवर उसी पेटी में रखे थे। वहीं मुल्लू कुशवाहा के २० हजार रूपये के जेवर चोरी हुये है। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
Created On :   2 May 2022 4:48 PM IST