बिना लाइसेंस दवा बिक्री, 2.33 लाख का माल जब्त  

Unlicensed drug sale, confiscated goods worth 2.33 lakh
बिना लाइसेंस दवा बिक्री, 2.33 लाख का माल जब्त  
नागपुर बिना लाइसेंस दवा बिक्री, 2.33 लाख का माल जब्त  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अन्न व औषधि विभाग ने गुरुवार को सीए रोड स्थित मेयो अस्पताल के सामने कांचन मेडिकल स्टोर्स पर छापामार कार्रवाई की। आरोप है कि यहां बिना लाइसेंस दवा बेची जा रही थी। कुल 2 लाख 33 हजार की एलोपैथिक दवाएं जब्त की गईं। इसमें कोविड की दवा भी शामिल है। दवाओं की सैंपलिंग भी की गई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। सह आयुक्त विजय पौनीकर व सहायक आयुक्त बल्लाड के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। तालाबंदी के दौरान भी इसी विक्रेता पर एफडीए ने कार्रवाई की थी।   

Created On :   18 Feb 2022 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story