शराब पिलाकर युवक से किया अप्राकृतिक कृत्य -वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर करता रहा ज्यादती

Unnatural act done to young man by drinking alcohol - continued to threaten to make videos viral
 शराब पिलाकर युवक से किया अप्राकृतिक कृत्य -वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर करता रहा ज्यादती
 शराब पिलाकर युवक से किया अप्राकृतिक कृत्य -वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर करता रहा ज्यादती

डिजिटल डेस्क शहडोल । धनपुरी क्षेत्रांतर्गत निवासी एक युवक ने छत्तीसगढ़ के एक युवक से मित्रता बढ़ाई और शराब पिलाकर अप्राकृतिक कृत्य किया। यही नहीं उसने उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार कृत्य को अंजाम दिया। इसका खुलासा उस समय हुआ जब पीडि़त युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। पीडि़त की शिकायत पर बुढ़ार पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार के विरुद्ध धारा 377, 294 व 506 भादवि के तहत अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त युवक ने कुछ दिनों पहले आत्महत्या का प्रयास किया था। घटना के बाद जब पुलिस ने उससे बयान लिया तो यह बात सामने आई कि धनपुरी में रहने वाले सुनील ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। सुनील ने वीडियो भी बना लिया था और उसे वॉयरल करने की धमकी देकर सुनील कभी किसी होटल तो कभी जंगल में ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता रहा। पुलिस द्वारा लिये गए बयानों में यह बात सामने आई कि बीती 25 नवम्बर को सुनील अन्य मित्रों के साथ पीडि़त को शराब में कुछ मिलाकर पिलाया और अचेत अवस्था में उसे लेकर सब्जी मण्डी, गंज रोड शहडोल स्थित एक होटल में कमरा बुक किया। यहां उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के साथ ही वीडियो भी बना लिया। जिसके बाद लगातार फोन करके छत्तीसगढ़ से उसे बुढ़ार बुलाता रहा और यह कृत्य करता रहा।
ऐसे हुई थी दोस्ती
पीडि़त युवक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सुनील से उसकी पहचान बुढ़ार में ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करने के दौरान हुई थी। बाद में दोनों फेसबुक पर मित्र बने और दोनों के बीच घंटो चैटिंग होती थी। 25 नवम्बर को घर पर कार्यक्रम के दौरान बुलाया और शराब पिलाकर उसके साथ गलत किया।
 

Created On :   7 Aug 2020 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story