अपग्रेड के छात्र को मिली एक करोड़ रुपए सालाना की नौकरी

Upgrade student got a job of one crore rupees annually
अपग्रेड के छात्र को मिली एक करोड़ रुपए सालाना की नौकरी
सीखने की ललक अपग्रेड के छात्र को मिली एक करोड़ रुपए सालाना की नौकरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के मुश्किल दौर में सीखने और पढ़ने की ललक ने गुजरात के वडोदरा के रहने वाले गुंजन त्रिवेदी की किस्मत बदल दी। साल 2021 में उन्होंने अपग्रेडेड युनिवर्सिटी पार्टनर आईआईआईटी बैंगलोर के साथ डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स में ऑनलाइन एक्जिक्यूटिव का प्रोग्राम पूरा किया। जिसके बाद वे सिंगापुर स्थित बिग डेटा कंपनी में मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के पद पर तैनात किए गए हैं जहां उन्हें सालाना एक करोड़ रुपए का पैकेज मिला है। गुंजन के मुताबिक उन्होंने अपने करियर के हर चरण में चुनौतियों का सामना किया। लेकिन असफलताओं से उन्होंने सीख ली साथ ही खुद में सुधार किया। उन्होंने कहा कि मैं सभी विद्यार्थियों को यही सलाह दूंगा कि लगातार सीखते रहने की ललक ही उन्हें आगे बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि समय और नौकरियों की जरूरतें बदल रहीं हैं इसलिए चुनौतीपूर्ण माहौल में अपनी उपयोगिता बनाए रखने के लिए जरूरी है कि लगातार सीखते रहें। साल 2022 में देश में 109 मिलियन कुशल श्रमिकों की जरूरत होगी जबकि 15 से 29 आयु वर्ग के 1.5 करोड़ लोग रोजगार खोजने के लिए बाहर निकलेंगे। त्रिवेदी ने कहा कि करियर की जरूरतों के मुताबिक उन्होंने नई चीजें सीखीं जिसका उन्हें लाभ मिला है। 

 

Created On :   21 Feb 2022 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story