- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- घनी बस्ती गोपाल सदन को कोविड केयर...
घनी बस्ती गोपाल सदन को कोविड केयर सेंटर बनाए जाने पर हंगामा विरोध में घरों से निकले लोग,
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के चलते प्रशासन ने दमोहनाका के समीप गोपाल सदन होटल को कोविड सेंटर घोषित कर दिया। शनिवार की देर रात गोपाल सदन में सीएसपी गढ़ा रोहित काशवानी को शिफ्ट किया गया था, एम्बुलेंस और पुलिस की गाडिय़ाँ देखकर लोग बाहर निकले और जैसे ही उन्हें पता चला कि होटल को कोविड सेंटर बना दिया गया है और सीएसपी के बाद कई और मरीज यहाँ लाए जा सकते हैं, तो लोगों का विरोध शुरू हो गया। लोगों की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक विनय सक्सेना, पनागर विधायक इंदू तिवारी, पूर्व महापौर प्रभात साहू समेत काँग्रेस-भाजपा के कई पार्षद और नेता भी गोपाल सदन पहुँचे और जनता की माँग पर कोविड सेंटर का विरोध शुरू कर दिया। लोगों का आरोप था कि घनी आबादी के बीच कोरोना संक्रमित और संदेही मरीजों को रखना खतरनाक है, इससे महामारी फैल सकती है। विरोध-प्रदर्शन के बीच सीएसपी अधारताल हरिओम शर्मा, सीएसपी कोतवाली दीपक मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव, तहसीलदार रश्मि चतुर्वेदी के साथ कई पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सदन पहुँच गए। रात में बातचीत के जरिए स्थिति सँभाल ली गई, लेकिन रविवार की सुबह होते ही क्षेत्र के सैकड़ों लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गए और एक बार िफर िवरोध शुरू कर दिया। आनन-फानन में कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी और कलेक्टर भरत यादव से नेताओं ने चर्चा करके लोगों की समस्या बताई, तब कहीं जाकर प्रशासन ने गोपाल सदन को कोविड सेंटर बनाने का निर्णय वापस लिया। सीएसपी काशवानी को देर रात ही सुख सागर अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
Created On :   27 April 2020 2:18 PM IST