अपहरण को लेकर हंगामा - पड़ोसी भगा ले गया बहला फुसला कर

Uproar over kidnapping - neighbor was abducted by luring
अपहरण को लेकर हंगामा - पड़ोसी भगा ले गया बहला फुसला कर
अपहरण को लेकर हंगामा - पड़ोसी भगा ले गया बहला फुसला कर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। राँझी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के अचानक घर से गायब होने के मामले में परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले को लेकर किशोरी के परिजनों ने आज थाने पहुँचकर हंगामा करते पड़ोसी युवक पर अपहरण करने की आशंका जताई। पुलिस के उक्त युवक व उसके परिजनों से पूछताछ किए जाने का भरोसा दिलाए जाने पर मामला शांत हुआ। सूत्रों के अनुसार राँझी थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगने पर थाने पहुुँचकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस दौरान परिजनों को जानकारी लगी कि उनकी बेटी को क्षेत्र में ही रहने वाला एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया है। इस जानकारी के बाद किशोरी के परिजनों और पड़ोस में रहने वाले युवक के परिजनों के बीच वाद-विवाद हुआ था, उसके बाद लड़की के परिजनों ने थाने पहुँचकर उक्त युवक को थाने बुलाकर पूछताछ करने की माँग की। इस बात को लेकर काफी देर हंगामा होता रहा। 
दहेज के लिए महिला को प्रताडऩा
 दहेज के लिए ससुराल वालों की प्रताडऩा झेल रही न्यू राम नगर अमखेरा निवासी 28 वर्षीय महिला ने महिला थाने पहुँचकर प्रताडऩा की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूत्रों के अनुसार पीडि़त महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका विवाह 12 मार्च 2019 को श्याम तिवारी के साथ हुआ था। विवाह में ससुराल वालों ने 5 लाख की माँग की थी। जिस पर उन्हें 5 लाख नकदी, जेवर व गृहस्थी का सामान दिया गया था।    शादी के बाद उससे डेढ़ लाख  और बाइक की माँगकर प्रताडि़त कर मारपीट की जाने लगी। तंग आकर महिला ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर दहेज लोभी की तलाश शुरू कर दी है।
 

Created On :   18 Nov 2019 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story