- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- टिप्पर की टक्कर से युवक की मौत पर...
टिप्पर की टक्कर से युवक की मौत पर हंगामा, विधायक का सड़क पर लेटकर आंदोलन
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. गोंदिया-आमगांव हाईवे के खमारी मार्ग पर टिप्पर की टक्कर से एक युवक की माैत हो जाने की घटना 10 दिसंबर की रात 10.30 बजे के दौरान सामने आई। इस घटना में खमारी निवासी राजेश लिल्हारे (26) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोनिवि के खिलाफ तीव्र आक्रोष निर्माण हो गया था। पीड़ित परिवार को मुआवजा देकर न्याय दिया जाए, इसी मांग को लेकर गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल ने सड़क पर लेटकर आंदोलन शुरू कर दिया था। आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन को पीछे ले लिया गया। बता दें कि गोंदिया-आमगांव हाईवे का निर्माण पिछले डेढ़ वर्षो से किया जा रहा है, लेकिन धीमी गति के कारण अभी तक निर्माण कार्य काे पूरा नहीं किया गया। जगह-जगह मलबे के ढेर तथा गढ्ढे व नादुरुस्त सड़क होने से अनेक दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है, जिसमें अनेक की जान चली गई। वहीं अनेक विकलांग हो चुके है। सड़क पर इतनी धूल बनती है कि आगे का कोई भी दृश्य वाहन चालकों को दिखाई नहीं देता। जिससे चालक असंतुलित हो जाते है। कई बार मांग की गई कि सड़क निर्माणकार्य को जल्द से जल्द पूरा कर इस समस्या को हल किया जाए, लेकिन इस ओर अनदेखी ही की जा रही है। खमारी िनवासी नामक राजेश लिल्हारे यह मजदूर साइकिल से घर लौट रहा था कि टिप्पर चालक ने लापरवाहीपूर्वक टिप्पर चलाते हुए साइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में राजेश लिल्हारे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नागरिकों ने रास्ता रोकोे आंदोलन शुरू कर दिया। मामले की सूचना मिलतेे ही विधायक अग्रवाल ने भी घटनास्थल पर पहंुचकर मृतक के परिजन को आर्थिक मुआवजा देकर उसे न्याय दिया जाए, इस मांग को लेकर सड़क पर लेटकर आंदोलन शुरू कर दिया। जिससे कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। जिला पुलिस अधीक्षक तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन पर आंदोलन को पीछे ले लिया गया है।
50 हजार रुपए की आर्थिक मदद
विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा मृतक के परिजन को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद कर केंद्रीय मंत्री नितीन गड़करी से चर्चा करते हुए सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया गया है। विधायक अग्रवाल ने मृतक के परिजनों से भंेट कर उन्हें सात्वंना दी। इस दौरान विधायक अग्रवाल के साथ पंचायत समिति सभापति मुनेश रहांगडाले, पंचायत समिति सदस्य कनिराम तावाडे, सरपंच होमेंद्र भांडारकर, शेखर वाढ़वे, रंजित गायधने, बाबा नागपुरे, सुरेश मचाड़े, प्रल्हाद बनोटे आदि उपस्थित थे।
Created On :   12 Dec 2022 7:28 PM IST