एसएफआरआई में संविदा कर्मी महिला की मौत पर हंगामा, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Uproar over the death of contract worker woman in SFRI, employees protested
एसएफआरआई में संविदा कर्मी महिला की मौत पर हंगामा, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
26 साल विभाग की सेवा की, नहीं मिली मदद  एसएफआरआई में संविदा कर्मी महिला की मौत पर हंगामा, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । राज्य वन अनुसंधान (एस एफ आर आई) में विगत 26 साल से कार्यरत संविदा कर्मी संपतिया बाई ने लंबी बीमारी के बाद मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया। संपतिया बाई अपने पीछे  तीन बच्चों को अकेला छोड़ गई। उनकी मौत की खबर फैलते ही कर्मचारी भड़क उठे। कर्मचारियों का आरोप था कि संपतिया बाई कई सालों से नियमित होने के साथ दूसरी विभागीय सुविधाओं की मांग कर रही थी। लेकिन हर बार अधिकारी उसे सिर्फ आश्वासन देकर लौटा देते थे। घटना की जानकारी लगने पर अफसरों की टीम बात करने पहुंची और दस हजार तात्कालिक मदद देकर जल्द ही पीडि़त परिवार को अन्य मदद देने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

Created On :   17 Aug 2021 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story