- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने की...
नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने की मकरोनिया नगर पालिका के कार्यों की समीक्षा
डिजिटल डेस्क, सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने नगर पालिका परिषद् मकरोनिया जिला सागर के लंबित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मकरोनिया को सागर स्मार्ट सिटी में शामिल करने का प्रस्ताव बनायें। श्री सिंह ने कहा कि भोपाल से कल ही एक अधिकारी को मकरोनिया के कार्यों का निरीक्षण करने भेजें। श्री सिंह ने कहा कि मकरोनिया में नगर पालिका भवन बनाने के लिये जमीन आरक्षित करें। उन्होंने हाट बाजार, चौराहों में हाईमास्ट, आटो स्टैण्ड, पार्क के विकास और पेयजल योजना के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने मकरोनिया में रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में भी निर्देश दिये। श्री सिंह ने मीटिंग में ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी मकरोनिया से बात कर स्ट्रीट वेंडरों से संबंधित प्रकरणों की जानकारी ली। बैठक में विधायक श्री प्रदीप लारिया, कमिश्नर नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   7 Aug 2020 1:02 PM IST