- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नगरीय निर्वाचन २०२२ जिले के ०७...
नगरीय निर्वाचन २०२२ जिले के ०७ नगरीय निकायों के लिये भरे गये अब तक ७० नामांकन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में पन्ना नगर पालिका एवं ०६ नगर परिषदो अजयगढ़, देवेन्द्रनगर, ककरहटी, गुनौर, अमानगंज, पवई अंतर्गत कुल ११८ वार्ड पार्षदों के लिये नामाकंन फार्म जमा करने की प्रक्रिया ११ जून से प्रारंभ होकर चल रही है। नामाकंन जमा करने की अंतिम तारीख १८ जून है। जिसके लिये अब मात्र ०३ दिन ही शेष रह गये है। दिनांक १५ जून तक जिले के कुल ०७ नगरीय निकायो में वार्ड पार्षद के लिये ७० अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन फार्म जमा किये जा चुके है। जिनमें पुरूष अभ्यर्थियों की संख्या २६ तथा महिला अभ्यर्थियों की संख्या ३४ है। नगर परिषद अजयगढ़ में अब तक सबसे ज्यादा २५ नामांकन दाखिल किये है वहीं सबसे कम ककरहटी नगर परिषद में मात्र ०२ नामांकन दाखिल हुये हेै। शेष अन्य निकायों में दिनांक १५ जून तक नाम निर्देशन फार्म के जमा किये जाने के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार १६ जून पन्ना नगर पालिका में २०, नगर परिषद अमानगंज में ०५,नगर परिषद पवई में १२, नगर परिषद देवेन्द्रनगर में ०३, नगर परिषद गुनौर में ०३ नामांकन दाखिल हुयें है। आज १५ जून को कुल ३० नामांकन दाखिल हुये है। जिनमें पन्ना में ११, अजयगढ़ में ०९, पवई में ०४, ककरहटी में ०१ गुनौर में ०३ नामांकन दाखिल हुये है।
पन्ना नगर पालिका के लिये १३ प्रत्याशियों ने भरे पर्चे अब तक कुुल २०
जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद पन्ना के लिये आज १३ प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये है। जिससे नगर पालिका परिषद के वार्ड पार्षदों के लिये नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कुल २० पहँुच गई है। दिनांक १५ जून को जिन १३ अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये उनमें वार्ड क्रमांक ०४ से श्रीमती पार्वती जाटव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, वार्ड क्रमांक ०५ से नरेन्द्र कुमार गुप्ता भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक ०५ से आशू जैन भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक ०७ से सरिता चौरसिया भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक ११ से हसीर खां भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक १७ से अफसाना बेगम इंडियन नेशनल कांग्रेस, तरन्नुम बानों नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, वार्ड क्र्रमांक २० से मोहन लाल नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, वार्ड क्रमांक २१ से अमित सेन निर्दलीय, वार्ड क्रमांक २६ से संजय सिंह भारतीय जनता पार्टी, फातिमा हक इंडियन नेशनल कांग्रेस के नामंाकन शामिल है।
Created On :   16 Jun 2022 3:14 PM IST