- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- नहीं मिल रही यूरिया, किसान परेशान...
नहीं मिल रही यूरिया, किसान परेशान - मार्कफेड कह रहा पर्याप्त स्टॉक, फिर बनी किल्लत
डिजिटल डेस्क शहडोल । अच्छी बरसात के बावजूद बेहतर उत्पादन को लेकर किसानों परेशान हैं, क्योंकि यूरिया खाद नहीं मिल रही है। जानकारी के अनुसार पूरे जिले में यूरिया की किल्लत बनी हुई है। आपूर्ति करने वाली संस्था मार्कफेड दावा कर रहा है कि स्टॉक पर्याप्त है, दूसरी ओर किसान खाद के लिए भटक रहे हैं। रोपा लगने के बाद धान की फसलों में इसी समय यूरिया की आवश्यकता है। इसके अलावा दाने भरने की अवस्था में आ चुके मक्का में इसकी जरूरत है। सहकारी समितियों में स्टॉक खत्म हो चुका है। जो थोड़ी बहुत है, ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है।
किसान कैलाश त्रिपाठी ने बताया कि 15 एकड़ धान की फसल के लिए यूरिया चाहिए, लेकिन सिंहपुर सोसायटी में नहीं मिल रही है। अनेक किसान खाद के लिए बाजार से 267 की जगह 400 रुपये में खरीद रहे हैं, लेकिन वह भी नहीं मिल रही है। पूर्व कृषि वैज्ञानिक व भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष डॉ. भानु प्रताप सिंह ने प्रशासन से शीघ्र खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर से चर्चा की। जिस पर आश्वासन मिला है कि दो तीन दिनों में यूरिया उपलब्ध हो जाएगी। वहीं मार्कफेड के अमित गुप्ता ने भी बताया कि दो दिन में खाद की रैक पहुंच जाएगी।
किसी हाल में न हो कमी- खाद का स्टॉक पर्याप्त होने के बाद भी कृषकों को समस्याओं का सामना करने की जानकारी पर कमिश्नर नरेश पाल ने संभाग के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि सूक्ष्म रूप से समीक्षा करें तथा समितियों के वितरण व्यवस्था की सतत् जांच, राजस्व अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों से कराएं। वितरण में अव्यवस्था करने वाले दोषी प्रबंधको के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई भी करें।
Created On :   24 Aug 2020 3:17 PM IST