- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पूरी सिद्दत और एहतराम के साथ मनाया...
पूरी सिद्दत और एहतराम के साथ मनाया गया छोले बाले बाबा का उर्स मुबारक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना में शेरे हुसैन कमेटी की जानिब से हजरत शेख अब्दुल्ला छोले बाले बाबा का उर्स मुबारक हर साल की तरह इस साल भी पूरी सिद्दत और एहतराम के साथ मनाया गया। उर्स के एक दिन पहले फैजाने औलिया कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया गया था जिसमें बाहर से आये मुफ्ती अलीम ने शिरकत की और उर्स को एकता भाईचारे के साथ मनाया गया। उर्स मुबारक में हर साल की तरह इस साल भी मुस्लिम बच्चों के लिए सुन्नते इब्राहिमा का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बच्चों की सुन्नते इब्राहिमा की गई हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती अख्तर हुसैन आलीमी शेजुल हदीस साहब ने फैजाने औलिया कॉन्फ्रेंस में लोगो से इल्म और शिक्षा से जुडऩे के लिए कहा उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि शिक्षा चाहे कही से भी मिले उसे हासिल करो जिससे आप अच्छी शिक्षा पाकर दुनिया मे तरक्की कर सके मारने के बाद भी कामयाब हो सके। हजरत अल्लामा मौलाना सैययद आदिल रजा कादिरी खान साहब ने अपनी बात रखते हुए मुस्लिम समाज लोगों से कहा कि ऐसी शिक्षा हासिल करो दुनिया में रहकर की दुनिया की जरूरत बन जाओ। देश और मुल्क के काम आओ चाहे लडक़ी हो या लडक़ा दोनों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाओ और हर धर्म के लोगो के साथ मोहब्बत से पेश आओ इस्लाम मोहब्बत करने वालो का है। इज्जत देने वाला धर्म का जितना हो सके लड़ाई-झगड़े से दूर रहे अपने समय का सही उपयोग कर शिक्षा को पाने में लगाए तभी लोगों को और मुल्क की सबसे बड़ी जरूरत बन जाओ फिर आपको सब सलाम करगे आपको इज्जत देगे।
Created On :   14 March 2022 11:22 AM IST