- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेलवे चैकिंग स्टाफ व पुलिस वाला...
रेलवे चैकिंग स्टाफ व पुलिस वाला बनकर यात्रियों से करता था ठगी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। चैकिंग स्टाफ व पुलिस वाला बनकर रेल यात्रियों को धमकाकर वसूली करने वाले युवक को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त युवक के विरुद्ध जीआरपी में राशि वसूलने के तीन मामले दर्ज हैं। इसके अलावा कटनी और सतना में भी शिकायतें दर्ज हैं।
इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि रेल यात्रियों से इस बात की आए दिन शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि कोई युवक रेलवे चैकिंग स्टाफ व पुलिस वाला बताकर झाँसा देकर यात्रियों से पैसे की ठगी कर रहा है। इस मामले की तीन शिकायतें भी जीआरपी में दर्ज कराई गई थीं। जिसके चलते जीआरपी की एक टीम गठित की गई, जिसमें मदन महल थाना प्रभारी राजेश राज के साथ जीपी महोबिया, सुशील सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, हरस्वरूप शर्मा, सतेंद्र पटेल व आरपीएफ के केएस रावत और आर सूर्यनाथ यादव को शामिल किया गया।
बिना फोटो तलाशना बड़ी चुनौती
थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि जीआरपी के सामने उक्त अज्ञात व्यक्ति को तलाशना किसी चुनौती से कम इसलिए नहीं था क्योंकि उसकी कोई फोटो नहीं थी। शिकायतकर्ताओं द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर उसकी पतासाजी शुरू की गई। इस दौरान मदन महल स्टेशन पर चैकिंग के दौरान उक्त टीम को बताए गए हुलिया वाला युवक दिखाई दिया, जिसे पकड़ा गया तो वह घबरा गया। श्री नेमा ने बताया कि थाना लाकर पूछताछ में उसने अपना नाम पंकज चौकसे निवासी होशंगाबाद बताया। सख्ती से पूछताछ में उसने ट्रेनों में यात्रियों को धमकाकर पैसा वसूलना भी स्वीकार किया।
बीड़ी, सिगरेट वालों का बनाता था निशाना
श्री नेमा ने बताया कि यह युवक ट्रेन में बीड़ी, सिगरेट पीने व तम्बाकू खाता मिलने वाले यात्रियों को निशाना बनाता था। ऐसे लोगों को पकड़कर बाथरूम के पास ले जाकर अपने आपको को चैकिंग या पुलिस वाला बताकर पैसे ऐंठकर आउटर में उतर जाता था, जिसकी शिकायत कटनी व सतना में होती थी। इस युवक से 27 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
होशंगाबाद में 17 मामले दर्ज
मदन महल प्रभारी राजेश राज ने बताया कि उक्त आरोपी के विरुद्ध होशंगाबाद में 17 मामले दर्ज हैं और जबलपुर में तीन मामले दर्ज किए गए हैं।
Created On :   2 Feb 2022 11:24 PM IST