खंडवा से लाकर 25 हजार में बेचता था देशी पिस्टल - 5 पिस्टल व 10 कारतूस बरामद 

Used to sell country pistols for 5 thousand from Khandwa - 5 pistols and 10 cartridges recovered
खंडवा से लाकर 25 हजार में बेचता था देशी पिस्टल - 5 पिस्टल व 10 कारतूस बरामद 
खंडवा से लाकर 25 हजार में बेचता था देशी पिस्टल - 5 पिस्टल व 10 कारतूस बरामद 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अवैध हथियारों व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान अधारताल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हथियारों के सौदागर को पकड़ा और पूछताछ के बाद 5 पिस्टल व 10 कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खंडवा से अवैध रूप से देशी पिस्टल व कारतूस लेकर आता था और यहाँ पर 25 से 30 हजार में बेच देता था। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एएसपी अगम जैन ने दी। इस दौरान सीएसपी अशोक तिवारी व थाने का स्टाफ मौजूद था। इस संबंध में बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अधारताल तालाब के पास चूहा उर्फ विवेक पांडे उम्र 20 वर्ष निवासी बैलकम कॉलोनी सुहागी पिस्टल लेकर घूम रहा है। सूचना की तस्दीक कर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और तलाशी लेते हुए उसके पास से पिस्टल व 2 कारतूस  बरामद किए। पूछताछ में उसने अंशुल पांडे निवासी सुहागी, निर्भय उर्फ आदित्य संजय नगर, अंकित उर्फ पौआ पटेल कंचनपुर व एक 16 वर्षीय किशोर को पिस्टल बेचना बताया, जिस पर पुलिस ने सभी को पकड़कर 4 पिस्टल व 8 कारतूस और बरामद कर मामला दर्ज किया गया है। हथियारों की बरामदगी में टीआई शैलेष मिश्रा, एसआई अनिल कुमार, भरत सिंह, महेंद्र जैसवाल आदि की भूमिका सराहनीय रही। 
हो चुकी एनएसए की कार्रवाई
 पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी अंकित उर्फ पौआ आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं।  पूर्व में उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई हो चुकी है। वहीं मुख्य आरोपी चूहा उर्फ विवेक पांडे के खिलाफ हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट सहित 12 मामले, आदित्य उर्फ निर्भय कनौजिया पर 9 व अंशुल पांडे पर दो प्रकरण दर्ज हैं। 
 

Created On :   24 Dec 2020 8:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story