Fraud: पढ़ाई के लिए बेटे को फोन देना पिता को पड़ा महंगा, गंवाए 8 लाख रुपए

Uttar pradesh azamgarh police online education class hacking 8 lakh rupees fraud
Fraud: पढ़ाई के लिए बेटे को फोन देना पिता को पड़ा महंगा, गंवाए 8 लाख रुपए
Fraud: पढ़ाई के लिए बेटे को फोन देना पिता को पड़ा महंगा, गंवाए 8 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, आजमगढ़। देश में लागू लॉकडाउन के कारण स्कूल, कॉलेज व शैक्षणिक संस्थान बंद है। ऐसे में छात्रों को पढ़ाई में नुकसान ना हो ऑनलाइन क्लास चल रही है। इस बीच एक शख्स को ऑनलाइन एजुकेशन की काफी भारी कीमत चुकानी पड़ी। उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में ऑनलाइन क्लास के नाम पर शिक्षक के बैंक अकाउंट से 8 लाख रुपए गायब हो गए। दरअसल पूरा मामला बिलियागंज थाने के हेंगाईपुर का है। 

हेंगईपुर के रहने वाले हरिवंश लाल श्रीवास्तव प्राइमरी स्कूल में टीचर है। उनका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बिलरियागंज में है। उन्होंने कहा ऑनलाइन एजुकेशन के लिए अपने बच्चे को मोबाइल दिया था। मोबाइल पर बेटा ऑनलाइन गेम भी खेलता है। गेम के चक्कर में हैकरों ने बच्चो को फंसा लिया और पिता के डेबिट कार्ड की कॉपी, ओटीपी और अन्य जानकारियां व्हाट्सएप पर मंगवा ली। 

श्रीवास्तव ने कहा कि उनके खाते से 10 अप्रैल से 12 मई 2020 के बीच आठ लाख रुपए हैकर ने निकाल लिए। हैरान करने वाली बात यह कि उनका मोबाइल नंबर भी हैकर ने बदल दिया। उन्होंने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तब ठगी की बात सामने आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Created On :   21 May 2020 9:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story