- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वैक्सीनेशन - जले के शहरी क्षेत्रों...
वैक्सीनेशन - जले के शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगा टीकाकरण, कुल 97 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए
आज 30 हजार टीके लगाने का लक्ष्य
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज एक बार फिर टीके लगाए जाएँगे। आज शहरी केंद्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण होगा। शहरी केंद्रों में प्री-स्लॉट बुकिंग के आधार पर ही टीके लगेंगे और केंद्र पर वैक्सीन बचने पर 4 बजे के बाद ही तुरंत पंजीयन के आधार पर टीकाकरण होगा, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में प्री-स्लॉट बुकिंग की बाध्यता नहीं है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने 97 केंद्रों पर 30 हजार टीके लगाने का टारगेट रखा है, इनमें से 50 केंद्र शहरी क्षेत्र में हैं। 43 केंद्रों पर कोविशील्ड के प्रथम और द्वितीय और 7 केंद्रों पर कोवैक्सीन के द्वितीय डोज के टीके लगाए जाएँगे।
गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कल से
जबलपुर जिले में गर्भवती महिलाओं को कोरोना के टीके लगाने की शुरुआत कल शुक्रवार 23 जुलाई से होगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.एस. दाहिया के मुताबिक केन्द्र एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं को कोरोना के टीके मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगाए जाएँगे। इन टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण कक्ष के अलावा निगरानी कक्ष एवं प्रतीक्षा कक्ष की भी सुविधा होगी।
मिले वैक्सीन के 89 हजार डोज
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को इस सप्ताह में हो रहे वैक्सीन के लिए कोविशील्ड के 89 हजार डोज मिले हैं। इसके अलावा दूसरे डोज के लिए कोवैक्सीन का बेहद सीमित स्टॉक मिला है। नए मिले टीकों का उपयोग सोमवार के अलावा अब आज गुरुवार, कल शुक्रवार (केवल गर्भवती महिलाओं) और शनिवार को होने वाले टीकाकरण में किया जाना है। शनिवार को भी लगभग 30 हजार टीके लगाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने की है। इसके लिए स्लॉट बुकिंग बुधवार को ही ओपन कर दी गई।
Created On :   22 July 2021 3:31 PM IST