टीकाकरण - कोरोना बचाव की दी जानकारी -श्रीअग्रसेन समाज मंडपम विजय नगर में तीन दिवसीय कार्यक्रम 

Vaccination - Corona rescue information given - Three day program in Shri Agrasen Samaj Mandapam
टीकाकरण - कोरोना बचाव की दी जानकारी -श्रीअग्रसेन समाज मंडपम विजय नगर में तीन दिवसीय कार्यक्रम 
टीकाकरण - कोरोना बचाव की दी जानकारी -श्रीअग्रसेन समाज मंडपम विजय नगर में तीन दिवसीय कार्यक्रम 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर अग्रवाल सभा के तत्वावधान में मंगलवार से तीन दिवसीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आगामी 15 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम के बारे में सचिव विवेक अग्रवाल एवं उपसचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि टीकाकरण की शुरुआत महाराजा अग्रसेन के पूजन से हुई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त एकता अग्रवाल एवं सामाजिक बंधुओं की मौजूदगी में सुबह 11 बजे से यहाँ आए महिला व पुरुषों का टीकाकरण कर अध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, चमनलाल, सुनील अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, रामजी एवं राजीव अग्रवाल ने मास्क एवं दवा का वितरण भी किया। 
श्री दिगम्बर जैन पंचायत सभा ने किया टीकाकरण 
हनुमानताल स्थित बड़ा जैन मंदिर में मंगलवार को 251 महिला व पुरुषों का टीकाकरण कर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के संबंध में संजय चौधरी ने बताया कि मंदिर के संत भवन में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चले इस टीकाकरण महोत्सव की शुरुआत अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन एवं महामंत्री अनिल जैन गुड्डा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस दौरान संजय जैन, राकेश दाऊ, देवेन्द्र, विवेक एवं केके दानपति मौजूद थे।

Created On :   14 April 2021 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story