- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्य सरकार की लापरवाही से ग्रामीण...
राज्य सरकार की लापरवाही से ग्रामीण इलाकों में कम हुआ टीकाकरण
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने राज्य के 20 जिलों में 60 प्रतिशत से भी कम कोरोना रोधी टीकाकरण होने का आरोप लगाया है। मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उपाध्ये ने कहा कि ठाकरे सरकार की निष्क्रिता के कारण ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण की गति धीमी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी टीकाकरण कम होने की बात स्वीकार की है। अब टीकाकरण बढ़ाने के मामले में महाराष्ट्र पर दूसरे राज्यों का अनुकरण करने की नौबत आ गई है।
राज्य के 20 जिलों में 60% से कम टीकाकरण
उपाध्ये ने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण कोरोना महामारी का डर बना हुआ है। राज्य में पर्याप्त टीका उपलब्ध होने के बावजूद टीकाकरण की रफ्तार नहीं बढ़ रही है। उपाध्ये ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जनता को बार-बार कोरोना की तीसरी लहर का डर दिखा रहे थे। वे टीकाकरण की गति को बढ़ाने के बजाय लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दे रहे थे। अब मुख्यमंत्री खुद भी घर में बैठे हुए हैं। लेकिन कोरोना का खतरा बढ़ने से जनता का नुकसान हो रहा है।
Created On :   19 Jan 2022 4:03 PM IST