बच्चों को महामारियों के संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण समय से होगा

Vaccination will be done on time to protect children from infection of epidemics
बच्चों को महामारियों के संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण समय से होगा
पन्ना बच्चों को महामारियों के संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण समय से होगा

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय के मार्गदर्शन में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पन्ना में समस्त शहरी आशा कार्यकर्ताओं, शहरी एएनएम, पैरामेडिकल स्टाफ  एवं डिलीवरी प्वाइंट में पदस्थ एएनएम का टीकाकरण चक्र के द्वारा उन्मुखीकरण जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। जिसमें समस्त प्रशिक्षणार्थियों को टीकाकरण चक्र प्रदान किया गया एवं टीकाकरण चक्र के द्वारा कैसे हम बच्चों को समय से टीकाकरण कर सकते हैं इसका प्रशिक्षण डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता के द्वारा विस्तार से दिया गया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि जच्चा-बच्चा कार्ड जिसे एमसीपी कार्ड में सभी तरह की जानकारियां समय से भरी जाए एवं जैसे-जैसे टीकाकरण हो उसकी भी एंट्री समय से की जाए। आज महामारिओं के संक्रमण से बच्चों को बचाने का एकमात्र उपाय यही है। क्योंकि छोटे बच्चों का अभी कोविड-19 टीकाकरण नहीं हुआ है। उनकी सुरक्षा उनके जो टीकाकरण होने हैं साथ ही अन्य टीकों के समय-समय पर लगाये जाने की जानकारी दी गई। बहुत ही सरल तरीके से टीकाकरण चक्र मध्यप्रदेश शासन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा बनाया गया है। जो आप सभी को दिया जा रहा है जिसको देखकर आप बहुत ही सरल तरीके से अपने क्षेत्र के सभी पात्र बच्चों को टीकाकरण कर उनकी जान बचा सकते हैं एवं उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं। पोलियो का टीका पोलियो बीमारी से बचाता है। बीसीजी टीका बचपन के छय रोग, टीवी आदि से बचाता है। हेपेटाइटिस बी पीलिया से, रोटा वायरस दस्त से बचाता है। एफआईपीबी पोलियो से बचाता है। पीसीबी निमोनिया से बचाता है, पेंटावेलेंट गलघोटू, काली खांसी, टिटनेस, हिप संक्रमण, पोलियो से बचाव करता है। एमआर खसरा और रूबेला नामक बीमारी से बचाता है। डीपीटीण् काली खांसी, गलघोटू, टिटनेस एवं टीडी टिटनेस गलघोटू नामक बीमारी से बचाव करता है। कार्यशाला को सफल बनाने में जिला डाटा मैनेजर मनीष विश्वकर्मा, मलेरिया निरीक्षक प्रकाश आठया एवं डीसीएम दीपक सिंह राजपूत उपस्थित रहे।

Created On :   21 Feb 2022 10:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story