बैक डोर से लग रहे थे टीके, स्लॉट बुकिंग वाले करते रहे इंतजार

Vaccines were coming from the back door, those who booked the slot kept waiting
बैक डोर से लग रहे थे टीके, स्लॉट बुकिंग वाले करते रहे इंतजार
बैक डोर से लग रहे थे टीके, स्लॉट बुकिंग वाले करते रहे इंतजार

बेदी नगर कम्युनिटी हॉल टीकाकरण केंद्र पर हितग्राहियों ने किया हंगामा 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत बुधवार को शहरी क्षेत्रों में बनाए गए एक केंद्र पर तय समय में टीकाकरण शुरू न होने से हितग्राहियों ने हंगामा कर दिया। घटना बेदी नगर कम्युनिटी हॉल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र की है, जहाँ 10:30 बजे तक टीकाकरण शुरू नहीं हुआ। सुबह 9 से 11 बजे का स्लॉट बुक कराकर टीका लगवाने आए हितग्राही इंतजार करते रहे। हितग्राहियों का कहना था कि गड़बड़ी की भनक लगने पर जब गेट खोले गए तो स्टाफ द्वारा ऐसे लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा था, जिनके स्लॉट बुक नहीं थे। यह देख कतार में खड़े लोग भड़क उठे। लोगों का आरोप था कि स्टाफ द्वारा अपने करीबियों को बैक डोर से वैक्सीन लगाई जा रही है। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन पुलिस 1 घंटे देर से पहुँची, तब तक टीकाकरण शुरू हो चुका था। इधर जिले में बुधवार को 120 केंद्रों पर 39 हजार 135 टीके लगाए गए, जबकि लक्ष्य 40 हजार का था। शहरी क्षेत्रों के 49 केंद्रों पर 19 हजार 628 टीके लगाकर लक्ष्य पूरा किया गया।  
2 संक्रमित मिले
जिले में बीते चौबीस घण्टे के दौरान 6422 सैंपल की जाँच में कोरोना के 2 नए मरीज मिले हैं, वहीं एक भी मौत प्रशासनिक रिकॉर्ड में नहीं हुई है। जिले में अब तक 674 व्यक्तियों ने कोरोना से जान गँवाई है। स्वस्थ होने पर 2 व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत हो गया है। कोरोना के एक्टिव केस अब 20 हो गये हैं। चिन्हित मुक्तिधामों में एक भी शव का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से नहीं किया गया।
इनका कहना है
* किसी भी केंद्र में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर केंद्र को निरस्त किया जाता है। संबंधित केंद्र के लिए अगर लिखित में शिकायत मिलती है तो कार्रवाई करेंगे।
डॉ. एसएस दाहिया, जिला टीकाकरण अधिकारी 
 

Created On :   29 July 2021 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story