- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रिपोर्ट आने तक वैरिएंट की जानकारी...
रिपोर्ट आने तक वैरिएंट की जानकारी अधूरी, महाराष्ट्र के सैंपल की जांच जल्द करने का अनुरोध
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदेश यात्रा से लौटे तीन लोगों को पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन की नींद उड़ गई है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजे गए हैं। इस बात को एक हफ्ता हो रहा है, लेकिन प्रशासन के हाथ में अब तक रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट कब तक मिलेगी, इसकी अवधि निश्चित नहीं है। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है। विमानतल पर विदेश यात्रा कर आने वाले सभी प्रवासियों की आरटीपीसीआर टेस्ट की जा रही है। इस दौरान कोई यात्री कोरोना पॉजिटिव मिला, तो उसका सैंपल पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, पिछले महीने भर में 17 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें यूके से लौटी मां-बेटी और एक अन्य व्यक्ति के भी सैंपल हैं।
काफी संख्या में जमा हो रहे सैंपल, इसलिए परेशानी
सूत्रों के अनुसार, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार प्रशासन कर रहा है। जब तक यह रिपोर्ट नहीं आती, तब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बारे में पता नहीं चल पाएगा। बताया जाता है कि पुणे स्थित प्रयोगशाला में देश के कई शहरों से जांच के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं। इसलिए वहां काफी संख्या में सैंपल जमा हो रहे हैं। किस शहर के किस सैंपल का कब नंबर आएगा, इस बारे में बता पाना मुश्किल है। इस कारण प्रशासन चिंता में है।
राज्य के सैंपल जल्द जांचने के निर्देश
मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर ने बताया कि यहां से जो सैंपल भेजे गए हैं, उसकी रिपोर्ट सीधे प्रशासन के पास नहीं आती है। प्रयोगशाला से रिपोर्ट राज्य सरकार के पास भेजी जाती है। सबसे पहले राज्य सरकार इसकी अधिकृत पुष्टि करती है। इसके अगले दिन रिपोर्ट प्रशासन को मिलती है। हालांकि रिपोर्ट मिलने की अवधि 72 घंटे बताई जाती है। लेकिन हफ्ता बीत रहा है, फिर भी रिपोर्ट नहीं मिली है। राज्य सरकार ने प्रयोगशाला प्रबंधन को महाराष्ट्र के सैंपल की जल्द जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसमें नागपुर का भी नाम शामिल है।
Created On :   12 Dec 2021 2:08 PM IST