केंद्रीय विद्यालय में पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण सहित हुए विविध कार्यक्रम

Various programs including tree plantation on Environment Day in Kendriya Vidyalaya
केंद्रीय विद्यालय में पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण सहित हुए विविध कार्यक्रम
 पन्ना केंद्रीय विद्यालय में पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण सहित हुए विविध कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ०5 जून 2022 को केंद्रीय विद्यालय पन्ना में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा वृक्ष लगाओ, धरा बचाओ के नारे के साथ हाथों में पौधे लेकर रैली निकली गई। रैली का उद्देश्य वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करना था। रैली के पश्चात विद्यालय परिसर में प्राचार्य,  शिक्षकों और बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। बच्चों ने पीपल, बरगद, पॉम और गुलमोहर के पेड लगाए और उन पेडों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी ली। इसके बाद बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य अमरचंद राजपूत ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय पन्ना स्वच्छ और हरित विद्यालय के पुरस्कार से पुरूस्कृत विद्यालय है। इसे प्लास्टिक मुक्त, स्वच्छ और हरित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। आज जब पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण जैसी वैश्विक समस्याओं से जूझ रही है ऐसे में प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण ही धारणीय विकास का लक्ष्य होना चाहिए। बच्चे न सिर्फ  विद्यालय को हरा-भरा रखें बल्कि अपने घर और आस-पडोस में भी वृक्षारोपण करें। स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण हमारी आदत में शामिल होना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों जितेंद्र प्रताप सिंह, राकेश दीक्षितए, प्रदीप पाण्डेय, दीपेश दीक्षित, संदीप खरे, अंजू पाठक और देवेंद्र अवस्थी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। 

Created On :   6 Jun 2022 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story