विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिला चिकित्सालय पन्ना में हुए विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम

Various public awareness programs held in District Hospital Panna on World No Tobacco Day
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिला चिकित्सालय पन्ना में हुए विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम
 पन्ना विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिला चिकित्सालय पन्ना में हुए विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय पन्ना में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने बताया कि तंबाकू के गंभीर परिणाम सामने आ रहे हैं सबसे खतरनाक कैंसर है जो तंबाकू से होता है। गर्भावस्था में तंबाकू सेवन से शिशु को अस्थमा, निमोनिया, टीवी आदि रोग होने की संभावना होती है। सभी नागरिकों से अपील है कि इसे हर हाल में छोड़ें जिससे आपका जीवन निरोग हो। कैंसर जैसी समस्याओं से बचने का एक ही उपाय है कि नशीले पदार्थों का सेवन ना किया जाए। सिविल सर्जन डॉक्टर एल.के. तिवारी के द्वारा तंबाकू के दुष्परिणामों  के बारे में बताया गया कि तंबाकू जानलेवा है। जितनी भी गंभीर बीमारियां जैसे फेफड़ों का कैंसर, शवसन रोग, मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर करता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है। तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी यह कैंसर की पहली सीढ़ी है अत: उपस्थित समस्त नागरिकों से अपील है कि आज विश्व तंंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू जैसे नशे को छोडऩे का संकल्प लें और अपने जीवन  को बीमारियों से बचाएं। इसी प्रकार डीसीएम दीपक सिंह राजपूत ने भी तंबाकू से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों के बारे में लोगों को बताया। तंबाकू से छुटकारा पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 पर सहायता ली जा सकती है। जन जागरूकता कार्यक्रम में आम नागरिकों के साथ-साथ, स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल, पैरामेडिकल स्टाफ  उपस्थित रहे। तंबाकू छोडऩे के लिए तंबाकू के दुष्परिणाम के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जहां उपस्थित जनसमुदाय एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किए। अंत में उपस्थित सभी नागरिकों ने तंबाकू छोडऩे के लिए शपथ ली कि हम सभी को जागरूक करेंगे और तंबाकू के दुष्परिणाम के बारे में बताएंगे। तंबाकू जानलेवा बीमारी है जिसे हर हाल में त्यागना होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.के. त्रिपाठी, डॉ. प्रदीप द्विवेदी,  मनीष विश्वकर्मा, राजेश तिवारी, प्रकाश आठ्या एवं समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।    
 

Created On :   1 Jun 2022 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story