अमृत महोत्सव शान प्रस्तुति पर वेदिका को मिलेगा इक्कीस हजार का पुरूस्कार

Vedika will get twenty one thousand award for presentation of Amrit Mahotsav.
अमृत महोत्सव शान प्रस्तुति पर वेदिका को मिलेगा इक्कीस हजार का पुरूस्कार
पन्ना अमृत महोत्सव शान प्रस्तुति पर वेदिका को मिलेगा इक्कीस हजार का पुरूस्कार

 डिजिटल डेस्क  पन्ना। शहर की सरस्वती संगीत विद्या मंदिर की होनहार छात्रा कुमारी वेदिका मिश्रा को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव में सोन चिरैया कार्यक्रम में गायन प्रस्तुति देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पदमश्री श्रीमती मालिनी अवस्थी द्वारा प्रोत्साहन व इक्कीस हजार रूपए पुरूस्कार राशि कुमारी वेदिका ने संगीत की शिक्षा अपने चाचा गौरव मिश्रा व दादा भगवत प्रसाद मिश्रा से ली है। छात्रा की उपलब्धि पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Created On :   28 Jan 2022 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story