सीधे नाकों से वार्डों में जाएगी सब्जियां, किसानों को सब्जियां बेचने के निर्देश

Vegetables will directly sell in wards, instructions given to farmers
सीधे नाकों से वार्डों में जाएगी सब्जियां, किसानों को सब्जियां बेचने के निर्देश
सीधे नाकों से वार्डों में जाएगी सब्जियां, किसानों को सब्जियां बेचने के निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पहले कॉटन मार्केट, फिर रेशमबाग मैदान, सक्करदरा का सब्जी बाजार और अब कलमना सब्जी मार्केट बंद करने से नागरिकों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में लोग सब्जियों के लिए इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर हो गए है। सोमवार को अनेक इलाकों में नागरिकों को सब्जियों के लिए घूमते देखा गया है। कलमना मार्केट दोपहर 12 बजे के बाद से बंद कर दिया है। नागरिकों की दिक्कतों को देखते हुए मनपा प्रशासन ने किसानों को सीधे प्रभागों में जाकर सब्जियां बेचने के निर्देश दिए है। मंगलवार सुबह से शहर के प्रत्येक नाकों पर मनपा के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इन नाकों से आने वाले किसानों की गाड़ियों को अधिकारी सीधे प्रभाग में भेजने की व्यवस्था करेंगे। प्रभाग में जाकर किसान घर-घर में सब्जी बेच सकेंगे। प्रभाग में जगह भी देने पर विचार किया जा रहा है। मंगलवार को इस संबंध में मनपा द्वारा सूची जारी करने की संभावना है ताकि लोगों को सब्जियां के लिए इधर-उधर न भटकना पड़ें।

किसानों को बाजार उपलब्ध कराए

जय जवान जय किसान संगठन के अध्यक्ष प्रशांत पवार ने कहा कि संगठन ने किसानों से उनकी समस्या सुनी है। यह अत्यंत भयंकर सत्य है। शहर के मुख्य बाजार बंद करने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो गई है। मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे किसान विरोधी रवैया अपनाएं हुए है। वे रोज नये बाजार तय करते है। महापौर संदीप जोशी व आयुक्त के विवादों के कारण किसान भूखा मरने को मजबूर है। महापौर और आयुक्त 15-16 घंटे एक साथ बैठ कर पहले अपने विवाद सुलझा लें। अन्यथा शहर की जनता उनके विवाद हल करने के लिए अभियान चलाएगी। फिलहाल जरूरी है कि किसानों को प्रत्येक चौक व प्रत्येक मैदान में जगह उपलब्ध कराई जाए।

Created On :   14 April 2020 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story