- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सवारियों से भरा वाहन कंटेनर से...
सवारियों से भरा वाहन कंटेनर से टकराया - 3 मृत 8 घायल
डिजिटल डेस्क सिवनी । थाना बंडोल क्षेत्र अंतर्गत अलोनिया टोल प्लाजा में आज प्रात:टोल प्लाजा पर फोर्स तूफान गाड़ी क्रमांक एमएच 10 सीएक्स 1257 एक कंटेनर से जा टकरायी जिससे उसमें सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । वाहन में मजदूर बैठे हुए थे जो काम करने बिहार एवं झारखंड से महाराष्ट्र सावनेर जा रहे थे । वाहन अलनिया टोल प्लाजा में खड़े कंटेनर क्रमांक सीजे 01 एचटी 1109 से जाकर बुरी तरह टकरा गया ।
मृतकों में 1. डबलू कुमार दास पिता बासकी दास उम्र 23 वर्ष थाना खुली डमर बिहार । 2. सरजू दास पिता लोचन दास उम्र 45 वर्ष ग्राम उदालखूट थाना कटोरिया जिला बांका बिहार । 3. तीतू उर्फ मिथलेश दास पिता अर्जुन दास उम्र 30 वर्ष ग्राम उदालखूट थाना कटोरिया जिला बांका बिहार तीनो की मौके पर मृत्यु हो गई है । 8 अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें मौके पर से बंडोल 100 डायल थाना स्टाफ एवं टोल प्लाजा कर्मचारियों की मदद से तत्काल एंबुलेंस से इलाज वास्ते जिला चिकित्सालय सिवनी रवाना कराकर इलाज कराया गया ।
घायलों के नाम निम्न है
1. जोगिंदर पिता बासोदास जाति चमार उम्र 27 वर्ष निवासी बांका बिहार ।
2. उत्तम प्रकाश पिता जियालाल दास उम्र 27 वर्ष निवासी बदरा थाना सिमरिया जिला रीवा मध्य प्रदेश ।
3. पप्पू पिता गोवर्धन यादव उम्र 23 वर्ष निवासी बांका बिहार ।
4. गुड्डू पिता सुखदेव दास उम्र 30 वर्ष निवासी बांका बिहार ।
5. खूब लाल पिता गिनोदास उम्र 19 वर्ष निवासी बांका बिहार ।
6. चुनमुन पिता सरजू यादव उम्र 35 वर्ष जिला देवधर झारखंड ।
7. खूबलाल पिता बिरजू यादव उम्र 35 वर्ष निवासी बांका बिहार।
8. दीपू पिता उमेश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी बांका बिहार । घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां इलाज चल रहा है परिजनों को सूचना दी गई ।
Created On :   1 Sept 2020 1:34 PM IST