अंत्येष्टि में पहुंचने वालों के वाहन चोरी, मोक्षधाम से वाहन उड़ाने वाले आरोपी गिरफ्तार

Vehicle stolen from those who reached the funeral, accused arrested
अंत्येष्टि में पहुंचने वालों के वाहन चोरी, मोक्षधाम से वाहन उड़ाने वाले आरोपी गिरफ्तार
अंत्येष्टि में पहुंचने वालों के वाहन चोरी, मोक्षधाम से वाहन उड़ाने वाले आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मोक्षधाम घाट में अंतिम संस्कार के लिए आए एक व्यक्ति का दोपहिया वाहन चुराने वाले दो आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी का नाम योगेश उर्फ लकी रमेश शाहू (24), मांगपुरा दसरा रोड कोतवाली और नितीन दिलीप रेवडिया, नरसाला रोड निवासी है। पुलिस ने इन आरोपियों से चोरी के 5 मामले उजागर किए हैं। दोनों आरोपियों से करीब 1 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। शातिर चोर योगेश और नितीन को शराब पीने और जुआ खेलने का शौक है। दोनों अपना शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी और सेंधमारी करते थे। दोनों विवाहित हैं। चोरी की रकम से परिवार की जरूरतें पूरी करते थे। बता दें कि, आरोपी लकी की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी नितीन को धरदबोचा। तब पता चला कि, दोनों ने एक साथ कई चोरियां मिलकर की हैं। आरोपी लकी निर्माणाधीन स्थल पर चोरी करने के लिए इलेक्ट्रिशियन बनकर जाता था। वहां निरीक्षण करने के बाद मौका पाते ही चोरी कर फुर्र हो जाता था। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार अविनाश बाहे, विद्यानगर, खापरखेड़ा निवासी जून माह-2019 में दोपहर करीब 12.30 बजे किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम घाट में गए थे। इसी दौरान उन्होंने अपने दोपहिया वाहन क्र.-एम.एच.-40-बी.एम.-4310 को पार्किंग में खड़ी कर दी। वह अंतिम संस्कार के लिए अंदर चले गए। इस दौरान मौका पाकर आरोपी योगेश उर्फ लकी शाहू उनकी दोपहिया चुराकर फरार हो गया। अंतिम संस्कार के बाद वह पार्किंग में गए तो दोपहिया नजर नहीं आई। अविनाश ने गणेशपेठ थाने में शिकायत की। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। गणेशपेठ पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 2 ने भी आरोपियों की खेाजबीन शुरू की।

यूनिट 2 के दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि, एक आरोपी संदिग्ध हालत में घूम रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को अपना नाम लकी शाहू बताया। पुलिसिया पूछताछ में लकी ने मोक्षधाम घाट की पार्किंग से उक्त नंबर का दोपहिया वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपी ने राणाप्रताप नगर, धंतोली  व वर्धा  (जीआरपी) परिसर से एक- एक वाहन चुराने की जानकारी पुलिस को दी। आरोपी लकी से 3 मोबाइल फोन, एक दोपहिया जब्त किया। लकी ने अपने साथी नितीन का नाम उजागर किया। पुलिस ने उसे भी धरदबोचा। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यूनिट 2 के निरीक्षक अनिल ताकसांडे, सहायक पुलिस निरीक्षक सुमित परतेकी, एएसआई मोहनलाल शाहू, हवलदार प्रशांत देशमुख, संतोष मदनकर, रामनरेश यादव व अन्य ने कार्रवाई में सहयोग किया। 

Created On :   27 Sept 2019 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story