- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भीड़-भाड़ वाली जगह से चोरी करते थे...
भीड़-भाड़ वाली जगह से चोरी करते थे वाहन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में वाहन चोरी की घटनाओं की पतासाजी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान भेड़ाघाट पुलिस ने संदेह के आधार पर एक आरोपी को पकड़ा और पूछताछ करते हुए उसके गिरोह के बाकी 5 अन्य सदस्यों को पकड़कर कुल 13 दो-पहिया वाहन बरामद किए हैं। गिरोह द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानों व शहर के बाहर दूसरे जिले नैनपुर से चोरी किया गया एक वाहन भी बरामद किया गया है।
इस संबंध में टीआई शफीक खान ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान 30 अगस्त की रात पेट्रोलिंग टीम ने त्रिपुरी सुंदरी मंदिर के पास दो-पहिया वाहन लेकर खड़े एक संदिग्ध युवक नाटी उर्फ विजय पिता रूपदास बैरागी उम्र 20 वर्ष निवासी इन्द्राबस्ती को पकड़कर पूछताछ कर चोरी का वाहन बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने अन्य साथियों शिवम उर्फ शुभम धुर्वे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम नटवारा, जितेन्द्र उर्फ गोलू पिता मुन्नलाल प्रधान उम्र 26 वर्ष निवासी लोधी मोहल्ला पाटन, अर्जुन उर्फ वीडियो पिता बलीराम रैकवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम रानीताल, छोटू उर्फ रविन्द्र राय पिता आशाराम राय उम्र 19 साल निवासी श्रीराम कालेज रोड माढ़ोताल व समीर चौधरी उर्फ भालू पिता राजेश चौधरी उम्र 18 साल निवासी माढ़ोताल को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी के 13 दो-पहिया वाहन बरामद किए हैं।
सवा लाख के चोरी के मोबाइल पकड़े
हनुमानताल पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी के सवा लाख कीमत के दस मोबाइल जब्त किए हैं। टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोहरिया गली नंबर-6 के पास भूरा उर्फ जावेद पिता कयूब खान उम्र 23 वर्ष को पकड़ा और तलाशी लेकर उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया जो कि चोरी का था। पूछताछ में उससे 9 और मोबाइल जब्त किए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त मोबाइल उसने ट्रेन में सफर के दौरान और मोहर्रम पर्व के दौरान अधारताल व गोहलपुर क्षेत्र से चोरी किए थे।
Created On :   1 Sept 2022 9:49 PM IST