- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना: मतदाताओं का सत्यापन की...
पन्ना: मतदाताओं का सत्यापन की कार्यवाही समयसीमा में करें -अपर कलेक्टर मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए साफ्टवेयर ओपन
By - Bhaskar Hindi |7 Aug 2020 12:28 PM IST
पन्ना: मतदाताओं का सत्यापन की कार्यवाही समयसीमा में करें -अपर कलेक्टर मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए साफ्टवेयर ओपन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना मतदाता सूची पुनरीक्षण 2020 के संबंध में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र के डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान कर सत्यापन रिपोर्ट 07 अगस्त तक भेजें। उन्होंने बताया कि SUO-MOTA साफ्टवेयर ओपन कर दिया गया है। सभी संबंधित अधिकारी नगरीय निकाय एवं जनपदवार निर्धारित लक्ष्य अनुसार मतदाताओं का सत्यापन कर 12 अगस्त के पूर्व साफ्टवेयर में दर्ज कराने का कार्य पूर्ण कर लें।
Created On :   6 Aug 2020 1:13 PM IST
Next Story