- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भाजी ले लो भाजी... खूब भाया बच्चों...
भाजी ले लो भाजी... खूब भाया बच्चों का अंदाज, किसी ने नऊवारी तो किसी ने किसान बनकर बेची सब्जियां
डिजिटल डेस्क, नागपुर । भाजी ले लो भाजी से मेथी,पालक,बरबटी की भाजी ले लो,इस तरह से पूरा परिसर सब्जी बेचने वालों की आवाज से गूंज उठा। गर्ल्स नऊवारी,नथ और बालों में गजरा लगाकर सब्जी बेचती नजर आई,तो बॉयज गले में गमछा,कुर्ता पैजामा के साथ सिर में टोपी पहनकर सब्जी ले लो सब्जी पुकारते नजर आए। हर बच्चे का सब्जी बेचने का अंदाज निराला था। प्रहार वासुदेव लीला विद्या कुंज प्रांगण में बच्चों द्वारा सब्जी मार्केट लगाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन देवयानी जोशी ने किया।
इस अवसर पर प्रहार मिलिटर स्कूल की शमा देशपांडे,फ्लाईट लेफ्टिनेंट शिवाली देशपांडे,प्राचार्या शुभा मोहगांवकर,वासुदेव लीला विद्या कुंज की प्राचार्या दर्शना कराजगांवकर,उप प्राचार्या ममता कडक आदि उपस्थित थी। फ्लाईट लेफ्टिनेंट शिवाली देशपांडे ने बताया कि बच्चे समाज का अभिन्न अंग है। उन्हें सभी कार्यप्रणाली से अवगत होना आवश्यक है। बच्चों ने परिसर में सब्जी मार्केट लगाने के पहले सब्जी मंडी का भ्रमण किया। बच्चों ने इस दौरान फलों व सब्जियों के महत्व को जाना। उन्होंने मोलभाव व भार के बारे में करीब से समझा। स्कूल प्रांगण में विभिन्न सब्जियों के साथ फल भी बेचने के लिए रखे गए। आयोजन में स्टूडेन्ट्स के साथ पैरेन्ट्स ने भी एंजॉय किया।
भाकरी के साथ खाओ भरित
सई गोजांरी ने बहुत ही अनूठे अंदाज में सब्जी बेची,उसके पास रखे बैगन को बेचते हुए कह रही थी कि भाकरी के साथ भरित खाओ और ताजे ताजे बैगन ले जाओ। नन्हे मुन्ने सब्जी वालो को देख सभी का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हो रहा था। साथ ही फलों की दुकान में भी भीड़ नजर आई। सब्जी और फलों के साथ स्टूडेन्ट्स ने स्प्राउट्स भी बेचे। सब्जी तोलने के लिए बच्चों के पास तराजू भी थे। जिसमें वे सही नाप से सब्जियां देते नजर आए। पैरेन्ट्स अविनाश ने बताया कि इस तरह के आयोजन में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा। बच्चों का सब्जी बेचने का अंदाज भी निराला और अनूठा था। इतने छोटे बच्चो ने समझ के साथ सब्जी बेची।
सब्जियों के बारे में हो जानकारी
इस अवसर पर बच्चों के ज्ञान में बढ़ोत्तरी को लेकर उन्हें 30 से 35 प्रकार की सब्जियां उपलब्ध करवाई गई। जिससे बच्चों को उनका नाम बनावट व स्वाद आदि से परिचित कराया जा सके। बच्चों को सब्जियों के गुण के बारे में बताया तथा नियमित रूप से हरी सब्जियां खाने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास पूर्ण रूप से हो सके तथा सब्जियों को धोकर खाने की सलाह दी। इस आयोजन से विद्यार्थियों में व्यवहारिक ज्ञान में बढ़ोत्तरी होगी। कार्यक्रम में बच्चों ने सब्जी वाले की वेशभूषा पहनकर सब्जी बाजार लगाया। जिससे उन्हें सब्जियों का रंग आकार नाम आदि का ज्ञान हो सके।
Created On :   21 Dec 2019 2:27 PM IST