पशु चिकित्सक ने ग्राम कैथी पहुंचकर प्रसव पीडित गाय का किया सफल ऑपरेशन

Veterinarian reached village Kaithi and performed successful operation of cow suffering from delivery
पशु चिकित्सक ने ग्राम कैथी पहुंचकर प्रसव पीडित गाय का किया सफल ऑपरेशन
पन्ना पशु चिकित्सक ने ग्राम कैथी पहुंचकर प्रसव पीडित गाय का किया सफल ऑपरेशन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। डॉक्टर को धरती पर भगवान का दर्जा दिया गया है जहां डाक्टरों द्वारा इलाज कर इंसानों को बचाया जाता है वही एक पशु चिकित्सक द्वारा प्रसव पीड़ा के दर्द से तड़प रही गाय का ऑपरेशन कर मृत बछड़े को बाहर निकालकर गाय को नया जीवनदान दिया गया। मामला पशु चिकित्सालय पवई के ग्राम कैथी का है जहां सुरेंद्र सिंह की पालतू गाय को प्रसव पीड़ा में विलंब हो रहा था और वह दर्द से तड़प रही थी गाय मालिक द्वारा इसकी जानकारी पशु चिकित्सालय पहुंचकर पशु चिकित्सक मोहर सिंह को दी गई। तत्काल पशु चिकित्सक स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को देखते हुए प्रसव पीडा से तड़प रही गाय का ऑपरेशन कर पेट से मृत बच्चे को बाहर निकालते हुए गाय को सुरक्षित बचाया। जिस पर पशु मालिक सहित ग्रामीणों द्वारा पशु चिकित्सक एवं स्टाफ की सराहना की गई। 
भीषण गर्मी में पशुओं की कैसे करें सुरक्षा पशु मालिकों को दी सलाह 
इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है और तापमान का पारा 45 से 47 डिग्री बना हुआ है। जिससे इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी परेशान हैं। ऐसे में पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए शासकीय पशु चिकित्सालय में पदस्थ पशु चिकित्सक डॉक्टर मोहर सिंह ने पशु मालिकों को सलाह देते हुए कहा है कि पशुओं को छायादार कमरों में रखें सुबह शाम बाहर बांधे सीधी लगने वाली गर्म हवा से बचाएं। अधिक से अधिक पानी दें एवं समय-समय पर पशु चिकित्सक की सलाह लेते रहें। 
 

Created On :   17 May 2022 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story