- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पशु चिकित्सालय एवं औषधालय का किया...
पशु चिकित्सालय एवं औषधालय का किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क पन्ना। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. व्ही.के. तिवारी ने गत दिवस पशु चिकित्सालय धरमपुरए अजयगढ, पडरहा तथा पशु औषधालय माखनपुर, बरकोला, कृत्रिम गर्भाधान उपकेन्द्र सिलोना, शानगुरैया, टौरिया एवं केनकठा सहित पशु प्रजनन उपकेन्द्र देवराभापतपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संस्था प्रभारियों को कमियों को दूर करने तथा अभिलेखों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए। समय पर संस्था खोलने और बोर्ड एवं नवीन टाइम टेबल का लेखन कराने सहित पशुपालकों की समस्याओं का समय पर निराकरण करानेए मुख्यालय पर निवास करनेए विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर हितग्राहियों को लाभांवित करनेए गौशालाओं में गौवंशीय पशुओं में टैगिंग करने सहित समय सीमा में योजनाओं की लक्ष्यपूर्तिए बीमार पशुओं की सूचना मिलने पर समय पर उपचार करने तथा सीएम हेल्पलाइन शिकायत का निराकरण समय पर कराने के लिए भी निर्देश दिए गए।
Created On :   4 Feb 2022 1:34 PM IST