- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कैदियों से...
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कैदियों से होगी बात - बंदियों के परिजनों को जल्द मिलेगी नई सुविधा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सेन्ट्रल जेल में कैदियों से उनके परिवारजनों की मुलाकात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की सुविधा दे दी गई है। इसके लिए जबलपुर जेल में बंद कैदियों के परिजन उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत कर सकेंगे और उसके लिए सभी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं। यह सुविधा जल्द ही मिलने लगेगी। इस सम्बंध में जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने जानकारी दी है कि जेल प्रशासन ने प्रत्यक्ष मुलाकात कोरोना संकट के चलते बंद कर दी है। इसके विकल्प के तौर पर जेल में अभी तक टेलीफोन पर ही कैदियों के रिश्तेदारों से बातचीत कराई जा रही है। प्रतिदिन करीब दो सौ कैदियों के रिश्तेदार इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। इसके साथ ही अब नई सुविधा के लिए कैदियों के रिश्तेदारों को जेल अधीक्षक के नाम पर एक आवेदन देना होगा और उसमें संभावित तिथि का भी उल्लेख करना पड़ेगा। इसके लिए आवेदन में पूरा विवरण भी देना पड़ेगा। आवेदन पर विचार करने के बाद सम्बंधित कैदियों की उनके रिश्तेदारों से बात कराई जायेगी। प्रत्यक्ष मुलाकात अगस्त तक के लिए फिलहाल बंद है और अभी उम्मीद नहीं है कि जल्द ही इस तरह की मुलाकात हो पाये।
मिलेगी दोहरी सुविधा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ टेलीफोन पर बातचीत की सुविधा भी जारी रहेगी, ताकि उन लोगों को भी सुविधा मिल सके जिनके पास एंड्राइड फोन, लैपटॉप या फिर टेब नहीं हैं। इस दोहरी सुविधा से कैदियों के परिजनों की परेशानी दूर होगी।
Created On :   3 Aug 2020 3:27 PM IST