- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पूर्व मंत्री राजा पटैरिया का नक्सली...
पूर्व मंत्री राजा पटैरिया का नक्सली बना दूंगा का वीडियो वायरल
डिजिटल डेस्क पन्ना। मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे राजा पटैरिया का पन्ना जिले के रैपुरा में आदिवासियों के ऊपर वन विभाग के कर्मचारियों ने उनकी खडी फसलों को बर्बाद कर देने पर इतना तेज गुस्सा आया कि उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने थाना प्रभारी रैपुरा से बात करके कार्यवाही की मांग की तथा कहा कि जब ऐसे पीडितों की मदद शासन-प्रशासन नहीं करता है तो यह नक्सलवादी बन जाते हैं व हथियार उठा लेते हैं। बुधवार को पूर्व मंत्री राजा पटैरिया ने पीडित आदिवासियों के सामने जहां थाना प्रभारी को खरी-खोटी सुनाई तो वहीं डिप्टी रेंजर से भी टेलीफोन पर बात की। उल्लेखनीय है कि बुधवार ०२ फरवरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे घर चलो, घर-घर चलो अभियान के तहत वह रैपुरा पहुंचे थे तो उन्हें जानकारी मिली कि रैपुरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिराहन के खेहा ग्राम में कुछ समय पूर्व वन विभाग द्वारा शासकीय भूमि पर खेती कर रहे आदिवासियेां पर कार्यवाही की थी उन्हीं आदिवासियों से मिलने पूर्व मंत्री राजा पटैरिया उनके गांव पहुंचे थे तथा उन्हीं के सामने थाना प्रभारी को फोन लगाकर वन विभाग के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे। उसी समय चर्चा के दौरान श्री पटैरिया ने नक्सली बना देने संबधी बात की। पूर्व मंत्री व थाना प्रभारी के बीच हो रही बातों का वही खडे किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
Created On :   4 Feb 2022 2:39 PM IST