विधानसभा अध्यक्ष पन्ना पहुंचे श्री जुगल किशोर जी मंदिर में टेका मत्था

Vidhan Sabha Speaker reached Panna and offered prayers at Shri Jugal Kishore ji temple
विधानसभा अध्यक्ष पन्ना पहुंचे श्री जुगल किशोर जी मंदिर में टेका मत्था
पन्ना विधानसभा अध्यक्ष पन्ना पहुंचे श्री जुगल किशोर जी मंदिर में टेका मत्था

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम आज खजुराहो जाते समय पन्ना के प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर जी मंदिर के दर्शन करने दोपहर 12 बजे पहुंचे। श्री गौतम ने मंदिर पहुंचकर भगवान श्री जुगल किशोर के दरबार में मत्था टेका। इस दौरान कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, एसडीएम सत्यनारायण दरो, तहसीलदार पन्ना, नगर निरीक्षक पन्ना अरुण सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के आगमन पर नारी शक्ति समाज सेवी संगठन ने उनका साल श्रीफल एवं माला पहनाकर सम्मान करते हुए उन्हें भगवान श्री जुगल किशोर जी का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि मेरी बहुत दिनों से इच्छा थी कि मैं पन्ना आकर भगवान जुगल किशोर जी के दर्शन करूं मेरी आज इच्छा पूरी हुई। वास्तव में पन्ना नगरी एक पवित्र नगरी है और यहां के मंदिर काफी प्रसिद्ध है यहां आकर मुझे बहुत ही अच्छी अनुभूति हुई है गौरतलब हो कि नारी शक्ति समाज सेवी संगठन इन दिनों शहर के प्राचीन तालाब महाराज सागर में श्रमदान करते हुए साफ -सफाई अभियान में जुटी हुई है जिसकी शहर में प्रशंसा हो रही है। इस अवसर पर नारी शक्ति समाज सेवी संगठन की काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। 
 

Created On :   3 May 2022 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story