विजिलेंस छतरपुर की कार्यवाही से विद्युत चोरों में मचा हडकम्प

Vigilance Chhatarpur proceedings created a stir among electricity thieves
विजिलेंस छतरपुर की कार्यवाही से विद्युत चोरों में मचा हडकम्प
टीम ने कार्यवाही कर बनाये प्रकरण विजिलेंस छतरपुर की कार्यवाही से विद्युत चोरों में मचा हडकम्प

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बुधवार को शहर में उस समय विद्युत चोरों में हडकम्प की स्थिति निर्मित हो गई जब अचानक मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड संभाग पन्ना के अधीक्षण अभियंता पन्ना शरद श्रीवास्तव के निर्देशन में पन्ना शहर में विद्युत चोरी पकड़ने हेतु सतर्कता टीम छतरपुर एवं पन्ना संभाग की टीम द्वारा बेनीसागर, रानीगंज मोहल्ला में अचानक सघन जांच की गई। जिसमें मीटर टर्मिनल बाईपास कर, मीटर में पीछे छेदकर, घरेलू बिजली से गैर घरेलू उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ तत्काल मौके पर दस प्रकरण पचंनामा दर्ज किए गए। इसके अलावा उनके विरूद्ध 5.12 लाख की रिकवरी निकाली गई है। इसके साथ ही टीमों द्वारा घरेलू कनेक्शनों से व्यवसायिक कर रहे उपभोक्ताओं पर कार्यवाही की गई है। अधीक्षण अभियंता पन्ना शरद श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गई कि पन्ना शहर की भांति पन्ना जिला अंतर्गत अन्य क्षेत्रों में भी कार्यवाही की जायेगी। विद्युत विभाग पन्ना शहर के सहायक अभियंता सौरभ तिवारी द्वारा उपभोक्ताओं से अपील की गई है, कि वह विद्युत चोरी न करें, समय पर बिलों का भुगतान करें तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति व कार्यवाही से बचें।
 

Created On :   5 May 2022 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story