ग्राम रोजगार सहायक संगठन ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Village Employment Assistant Organization submitted a memorandum to the cabinet minister
ग्राम रोजगार सहायक संगठन ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन
पन्ना ग्राम रोजगार सहायक संगठन ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ग्राम रोजगार सहायक संगठन द्वारा गत दिनांक ०५ मार्च को जिला मुख्यालय पन्ना में प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौपते हुए ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक पदेन सहायक सचिव ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंर्तगत संविलियन करते हुये सहायक सचिव के पद पर नियमित किये जाने की मांग की गई है। सौपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम रोजगार सहायक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों की लगभग ५२ योजनाओं का कार्य पंचायत में पदस्थ होकर कर रहे है। ग्राम रोजगार सहायकों को मानदेय के रूप में मनरेगा योजना मद से ५००० रूपये, स्वच्छ भारत अभियान मद से २००० रूपये, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मद से २००० रूपये कुल मिलाकर ९००० रूपये की राशि का भुगतान शासन द्वारा प्रदाय किया जा रहा है। अल्प मानदेय में अत्याधिक कार्य करते हुये ग्राम रोजगार सहायक शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान है। ग्राम रोजगार सहायकों की ईपीएफ का लाभ भी नहीं मिल रहा है। जिससे ग्राम रोजगार सहायकों एवं उनके परिवार का वर्तमान एवं भविष्य दोनों असुरक्षित है। ज्ञापन में बताया गया है कि २५ अगस्त २०१८ को मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम रोजगार सहायकों को सचिव पद पर स्थाई किये जाने की घोषणा का अभी तक पालन नही हुआ है। ०५ वर्ष से मानदेय राशि भी नही बढ़ाई गई। अनुकंपा नियुक्ति की व्यवस्था रोजगार सहायकों की मृत्यृ उपरांत आश्रितों के लिये नही है। ग्राम रोजगार सहायक संगठन द्वारा मंत्री श्री सिंह से अनुरोध किया है कि वह ग्राम रोजगार सहायकों की जायज मांगों को समर्थन प्रदान करते हुये शासन से उनकी मांगें पूरी हो इसके लिये उचित कार्यवाही करें। ज्ञापन सौपने वालों रोजगार सहायक संगठन जिलाध्यक्ष योगेश गौतम, उपाध्यक्ष कमलेश पाठक, सतीश तिवारी, सचिन सिंह परमार, शिवप्रताप सिंह बुंदेला, केशव राजा बुंदेला, नीरज पाण्डेय, पवन पटेल एवं अन्य रोजगार सहायक साथी शामिल रहे। 

Created On :   7 March 2022 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story