छ: माह से अंधेरे में डूबा है ग्राम इमलोनिया

Village Imalonia is submerged in darkness for six months
छ: माह से अंधेरे में डूबा है ग्राम इमलोनिया
पन्ना छ: माह से अंधेरे में डूबा है ग्राम इमलोनिया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले घने जंगलों के बीच बसे ग्राम इमलोनिया ग्राम पंचायत गहरा आदिवासी बस्ती में विगत 6 माह से अंधेरा कायम है। बिजली के बिना लोगों के मोबाइल भी ठप हैं पेयजल हेतु बोरवेल भी नहीं चल रहे हैं। जंगल में बसे होने की वजह से रात में हिंसक वन्य प्राणियों और विषैले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है। लगभग डेढ़ सौ की आबादी वाला यह आदिवासी गांव आजादी के 75 सालों बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार बिजली निरंतर चालू है पर कर्मचारी बता रहे हैं कि फाल्ट हो गया है जिससे विद्युत सप्लाई अवरुद्ध है। अब सवाल यह खड़ा होता है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को 6 माह बाद भी फाल्ट का पता क्यों नहीं चला। क्या ग्रामीणों की सुविधाओं के नाम पर विभाग द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है या फिर ग्रामीणों की समस्याओं को भगवान भरोसे छोड़ उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। 

Created On :   15 Feb 2022 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story