प्रत्येक ग्राम में मनाया जायेगा ग्राम गौरव दिवस: बालागुरू के.

Village pride day will be celebrated in every village: Balaguru K.
प्रत्येक ग्राम में मनाया जायेगा ग्राम गौरव दिवस: बालागुरू के.
पन्ना प्रत्येक ग्राम में मनाया जायेगा ग्राम गौरव दिवस: बालागुरू के.

डिजिटल डेस्क , पन्ना। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना बालागुरू के. द्वारा बताया गया कि अपनी संस्कृति धरोहर और विशिष्टताओं के प्रति गौरव की भावना को जागृत करने के उददेश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक ग्राम में ग्राम गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इस हेतु ग्राम सभाओं का आयोजन हेतु मास्टर ट्रेनर भी नियुक्त किये जायेगें। ग्राम गौरव दिवस मनाने का उददेश्य प्रत्येक ग्राम की एक सकारात्मक एक विशिष्ट पहचान स्थापित करना, ग्राम के समुदाय में समन्वय एवं सकारात्मकता का भाव पैदा करतें हुये ग्राम के विकास और कल्याण हेतु सामूहिक प्रयास सुनिश्चित करना, ग्राम के विकास और कल्याण के लिये सर्व भागीदारी से दूरगामी विकास एवं कल्याण की रणनीति तैयार करना, ग्रामों में पारम्परिक सृजनात्मक कला के पारस्परिक ज्ञान आदि का अभिलेखीकरण करना तथा उसमें विकास और बढोत्तरी करना, ग्राम के बाहर ग्राम की जिले, प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर एक विशिष्ट पहचान स्थापित करना, ग्राम से संबंधित विभूतियां जो पूर्व मे हुई है तथा वर्तमान में ग्राम से संबंधित सफल एवं अनुकरणीय व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करना व ग्राम से संबंधित ऐसे व्यक्ति जो ग्राम से बाहर रहते हुये विभिन्न क्षेत्रों मे सफल व अनुकरणीय है उनको गांव के विकास एवं कल्याण से जोडना तथा उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना व ग्राम की सकारात्मकता एवं विशिष्ट पहचान स्थापित करने में सहयोग लेना, विभिन्न ग्रामों में बान्धत्व, विकास,कल्याण एवं मानवीय मूल्यों के मापदण्डों पर आपसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा स्थापित करना है। ग्राम के पारंपरिक खेल, नृत्य, गायन, भोजन, कृषि यंत्र एवं वाद्य यंत्रों आदि को चिन्हित करना व उनके प्रयोग एवं उपयोगिता को सामयिक बनाना तथा बढावा देना। मुख्य कार्यपालन अधिकारी बालागुरू के. ने जनसमुदाय की सहभागिता बढाने एवं शासन के निर्देशों के अनुसार ग्राम गौरव दिवस मनाये जाने के निर्देश जारी किये है। 

Created On :   10 Feb 2022 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story