नाबालिग से ज्यादती व हत्या की आशंका पर गुस्से में ग्रामीण

Villagers angry on fear of excess and murder of minor
नाबालिग से ज्यादती व हत्या की आशंका पर गुस्से में ग्रामीण
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने गांव में डाला डेरा नाबालिग से ज्यादती व हत्या की आशंका पर गुस्से में ग्रामीण

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र के दरशिला चौकी अंतर्गत लापता नाबालिग छात्रा की संदिग्ध हालातों में कुएं में लाश पाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नाबालिग से ज्यादती व हत्या की आशंका को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। गौरतलब है कि 13 नवंबर से लापता 14 वर्षीय छात्रा की लाश 16 नवंबर को कुएं में अर्धनग्न हालत में मिली थी। गहमागहमी के बीच देर रात शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु की वजह सामने आ पाएगी। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

एसआईटी गठित

आरोपियों तक पहुंचने के लिए गांव में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने डेरा डाला हुआ है। बढ़ते दवाब को देखते हुए आधा दर्जन से अधिक संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एएसपी प्रतिमा एस मैथ्यू के निर्देशन में दो डीएसपी व 6 थाना प्रभारियों की एसआईटी गठित करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। चर्चा है कि वारदात के पीछे गांव के ही कुछ लोगों की संलिप्तता है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- भाजपा सरकार में सुरक्षित नहीं महिलाएं

नाबालिग छात्रा की दरिंदगीपूर्ण हत्या का आरोप लगाते हुए कांग्रस पार्टी ने  कहा है कि पीडि़त परिवार के साथ न्याय नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। दर्शिला चौकी के खांडा ग्राम पंचायत में मृत 14 वर्षीय बालिका के परिजनों से मिलने पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधाया और एसपी से मौके पर मुलाकात कर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की अपील करते हुए वारदात में शामिल अपराधियों को हिरासत में लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक घटना के समय मुख्यमंत्री शहडोल में बड़ी-बड़ी ढीगे हांक रहे थे तथा महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बातें कर रहे थे। इस घटना से ऐसा लगता है कि शिवराज सरकार में महिलाएं और बच्चियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं।

Created On :   18 Nov 2022 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story