हाई स्कूल तथा सडक़ निर्माण के लिये ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

Villagers handed over memorandum for construction of high school and road
हाई स्कूल तथा सडक़ निर्माण के लिये ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
पन्ना हाई स्कूल तथा सडक़ निर्माण के लिये ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जरधोवा के ग्रामीणों द्वारा ग्राम में हाई स्कूल खोले जाने तथा जरधोवा से अकोला तक ०५ किलोमीटर लंबी पक्की सडक़ बनाये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर जे.पी.धु्रर्वे को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत जरधोवा में ४७६ परिवार निवासरत है ओैर पंचायत की आबादी लगभग १८०० है पंचायत में ०७ अलग-अलग मोहल्ले है।ग्रामीणों को गांव से अकोला स्थित मुख्य मार्ग तक पहँुचने के लिये कच्चाी सडक़ के रास्ते से जाना पड़ता है बरसात के दौरान सडक़ की स्थिति आवागमन के लायक नही रह जाती है जिससे ग्रामवासियों एवं विद्यार्थियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस तरह ग्राम जरधोवा में बच्चों के लिये शैक्षणिक व्यवस्था कक्षा ८वीं तक है और इसके आगे के लिये उन्हें जरधोवा से काफी दूर जिला मुख्यालय पन्ना में अध्ययन के लिये जाना पड़ता है। जिसके चलते कई बच्चें और बेटियां कक्षा ८वीं के बाद अध्ययन करना मजबूरी में छोड़ देते है। इन परिस्थितियोंं में बच्चों के सुचारू शिक्षा के लिये ग्रामवासियों के द्वारा गांव में हाई स्कूल खोले जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है किन्तु अभी तक जरधोवा में हाई स्कूल खोले जाने को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नही की गई है। ज्ञापन के माध्यम से हाई स्कूल की स्वीकृति एवं पक्की सडक़ का निर्माण कार्य शीघ्र-अतिशीघ्र किये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौपने वालों में सरपंच प्रतिनिधि जीतेंद्र सिंह, उपसरपंच राजेंद्र शिवहरे,  बृजेश शिवहरे, अगोरीशंकर पाठक, घनश्याम यादव, लक्ष्मण यादव, राजन सिंह, केशरी सिंह, अनुज सेन, कल्लू शिवहरे, मुन्ना राजगौंड सहित सैकड़ो कि संख्या में ग्रामवासी शामिल रहे।

Created On :   23 Aug 2022 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story