नाणार ग्रीन रिफाइनरी परियोजना के लिए NCP मंत्री आव्हाड से मिले ग्रामीण

Villagers meet NCP minister Awhad for Nanar green refinery project
नाणार ग्रीन रिफाइनरी परियोजना के लिए NCP मंत्री आव्हाड से मिले ग्रामीण
नाणार ग्रीन रिफाइनरी परियोजना के लिए NCP मंत्री आव्हाड से मिले ग्रामीण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोंकण के रत्नागिरी जिले के नाणार में ग्रीन रिफाइनरी परियोजना लगाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को राकांपा नेता तथा प्रदेश के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड से मुलाकात की। हालांकि शिवसेना के नेता तथा प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने दो टूक कह दिया कि सरकार कोंकण में ग्रीन रिफाइनरी परियोजना नहीं लगाएगी। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोंकण के लोग ग्रीन रिफाइनरी परियोजना चाहते हैं लेकिन शिवसेना रत्नागिरी- सिंधुदुर्ग सीट से शिवसेना के सांसद विनायक राऊत हमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने दावा किया कि परियोजना क्षेत्र के 14 गांवों के 80 प्रतिशत लोगों ने सहमति दी है। परियोजना के लिए गांव वाले अभी तक 8.50 हजार एकड़ जमीन देने के लिए तैयार हैं। दूसरी ओर शिवेसना नेता तथा मंत्री सामंत ने कहा कि राकांपा के मंत्री आव्हाड ठाणे जिले के विधायक हैं।

आव्हाड हमसे और रत्नागिरी के जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बिना कोई फैसला नहीं करेंगे। सामंत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है। शिवसेना के लिए यह मुद्दा खत्म हो चुका है। नाणार में ग्रीन रिफाइनरी परियोजना नहीं लगाई जाएगी। इससे पहले पूर्व की भाजपा सरकार ने तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ग्रीन रिफाइनरी परियोजना के लिए मंजूरी दी थी। लेकिन शिवसेना ने इस परियोजना को लेकर कड़ा विरोध जताया था। जिसके बाद शिवसेना नेता तथा तत्कालीन उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण रद्द करने का फैसला किया था। 

Created On :   20 Sept 2020 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story