मढियाराव के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का किया ऐलान

Villagers of Madiyarao announce boycott of Panchayat elections
मढियाराव के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का किया ऐलान
पन्ना मढियाराव के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का किया ऐलान

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। गुनौर जनपद पंचायत अंतर्गत अमानगंज तहसील के ग्राम पंचायत जिजगांव के मढियाराव के ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर ग्रामवासियों को मूलभूत सुविधायें शासन से उपलब्ध नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया गया है। तहसीलदार अमानगंज को कलेक्टर पन्ना के नाम सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद हमारे ग्राम में मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में पक्का रास्ता ना होने से ग्राम के लोग बरसात के दिनों में बंधक बनने को मजबूर हो जाते हैं। मुख्य मार्ग तक पक्का मार्ग ना होने के चलते गर्भवती महिलाएं कई बार अस्पताल पहुंचने की वजह से काल के गाल में समा जाती है। सडक ना होने से रास्ता कीचड में सन जाता है जिससे गांव के बीमार लोगों को चारपाई के सहारे कमताना ग्राम तक ले जाना पडता है बावजूद इसके प्रशासन के नुमाइंदे और जनता के जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं। चुनावी प्रत्याशी जो आते हैं लोक लुभावने वादे करते हैं और जीत जाने के बाद कीचड के रास्ते गांव में आकर दर्शन तक नहीं देते जिससे अब ग्रामीणों का कहना है मढियाराव ग्राम में अब कोई भी व्यक्ति वोटिंग नहीं करेगा। हालांकि मामले को तूल पकडता देख उपस्थित अमानगंज नायब तहसीलदार आस्था चढार ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की ग्रामीणों की बात को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया और जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान की बात कही। मगर ग्राम के लोग इस आश्वासन पर नखुश नजर आए ग्रामीणों ने स्पष्ट दो टूक शब्दों में चुनाव बहिष्कार की बात कही। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूरे ग्राम के काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे। विकलांग और महिलाएं भी शामिल रही गौरतलब हो कि बीते ०6 माह पूर्व ग्रामीणों ने तहसीलदार को पन्ना कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले से अवगत कराया था बावजूद इसके पन्ना कलेक्टर द्वारा लोगों को सिर्फ  आश्वासन दिया गया जिससे नाराज लोगों ने चुनाव बहिष्कार का फैसला ले लिया और वोट ना करने की बात कही। 

Created On :   15 Jun 2022 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story