- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रोजगार सहायक के समर्थन में...
रोजगार सहायक के समर्थन में ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भितरी मुटमुरू में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक लक्ष्मण प्रसाद पाण्डेय के समर्थन में ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर पन्ना को ज्ञापन सौंपा गया है। सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक श्री पाण्डेय पंचायत में अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक पालन कर रहे हैं। ग्रामवासियों को उनके कार्यों से कोई शिकायत नहीं हैं परंतु जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा ग्राम रोजगार सहायक के वार्षिक सेवा अनुबंध को बढाए जाने की कार्यवाही नहीं की गई है जिससे उन्हें दो माह का वेतन भी प्राप्त नहीं हुआ है। वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर ग्राम रोजगार सहायक को वेतन नहीं मिलने की वजह से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि जनपद पंचायत के सीईओ ग्राम रोजगार सहायक के प्रति द्वेष रखते हैं और इसी के चलते उनके द्वारा उनका अनुबंध बढाये जाने संबधी कार्यवाही नहीं की गई है जिससे वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने आवेदन देकर ग्राम रोजगार सहायक श्री पाण्डेय का अनुबंध बढाए जाने और उनकी रूकी हुई वेतन दिलाए जाने की मांग रखी है। ज्ञापन सौंपने वालों में चरण सिंह यादव, रम्मूमणि यादव, गजराज सिंह यादव, राजेंद्र यादव, नत्थू सिंह यादव उप सरपंच, प्राण आदिवासी, दादूराम आदिवासी, छोटे आदिवासी, सुरेन्द्र सिंह यादव, पान सिंह, रामविशवास कोल, सुदामा कोल, छत्रपाल कोल, रामभरोसी कोल, सीताराम कोल, रामशंकर यादव, दौलत सिंह यादव एवं झुमकीबाई आदिवासी सहित अन्य ग्रामीणजन शामिल रहे।
Created On :   14 Jun 2022 4:31 PM IST