- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दबंगों की तानाशाही से परेशान...
दबंगों की तानाशाही से परेशान ग्रामीणों ने सौंपा शिकायती आवेदन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत ग्राम पंचायत दिया के मजरा हनुमानपुर की अनुसूचित जाति की बस्ती के लगभग दर्जनभर लोगों ने कलेक्ट्रेट में शिकायती आवेदन पत्र सौंपकर बताया कि वहां कुछ स्थानीय लोगों की तानाशाही से इस कदर परेशान हो चुके हैं कि जीना दूभर हो चुका है। पीडितों ने आज कलेक्टर कार्यालय में शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग की है। शिकायती आवेदन के माध्यम से बताया गया है की दर्जन भर अनुसूचित जाति के परिवार पुश्तैनी मकानों में रहकर खेती बाड़ी का काम करते हैं। बस्ती में सरकारी कुआं, नल सीसी रोड सभी सुविधाएं हैं। जहां कुछ दिनों से स्थानीय रामनरेश नामक व्यक्ति द्वारा लोगों को जबरन घर खाली कर भगाने की कोशिश की जा रही है। फरियादियों ने बताया कि उन्हें बेवजह प्रजाडित किया जा रहा है। उनके पशुओं को भी चरने नहीं दिया जाता और ना ही उन्हें चैन से रहने दिया जा रहा है। जिससे वह परेशान हो चुके हैं और कार्रवाई चाहते हैं।
Created On :   10 March 2022 3:25 PM IST