बडौर ग्राम में खाद्यान्न न मिलने से ग्रामीण परेशान

Villagers upset due to non-availability of food grains in Badour village
बडौर ग्राम में खाद्यान्न न मिलने से ग्रामीण परेशान
 पन्ना बडौर ग्राम में खाद्यान्न न मिलने से ग्रामीण परेशान

डिजिटल डेस्क ,  पन्ना। परिवार के भरण-पोषण करने गरीब तबके के लोग काम पर जाये कि खाद्यान्न के लिए सोसायटी के चक्कर काटे और वहां घंटों खडे रहने के बाद खाली हांथ लौट आये। यह मामला जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली आदिवासी बहुसंख्यक ग्राम बडौर का है जहां के लोग खाद्यान्न न मिलने के कारण परेशान हैं। सेल्समैन के ऊपर गडबडी करने का आरोप है। उनके द्वारा पन्ना विधायक व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित कलेक्टर पन्ना से भी शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन अभी तक उसमें कोई निराकरण नहीं हुआ है। आज १५ मार्च को स्थानीय लोग सोसायटी खाद्यान्न के लिए पहुंचे लेकिन सेल्समैन द्वारा आधा अधूरा खाद्यान्न दिए जाने की बात कही गई। जिसे लेने से ग्रामवासियों ने इंकार कर दिया तथा वहां से सेल्समैन चले गए। ग्रामवासियों ने बतलाया कि उनके कार्ड जमा करवा लिये जाते हैं तथा उन्हें जनवरी माह से खाद्यान्न नहीं मिला है। बडौर ग्राम के लोगों ने जिला प्रशासन से खाद्यान्न दिलवाये जाने की गुहार लगाई है। 

Created On :   16 March 2022 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story