उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीण्सीण् 14 जून को

Vinci with Deputy District Election Officers on June 14
उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीण्सीण् 14 जून को
पन्ना उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीण्सीण् 14 जून को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों के मतपत्र मुद्रण के लिए कागज की व्यवस्था एवं अन्य विषयों पर चर्चा के लिए 14 जून को सुबह 11 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जायेगी। वीडियो कांफ्रेस में सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारीए निर्वाचन अधीक्षक और नोडल अधिकारी शामिल होंगे।

Created On :   14 Jun 2022 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story